purvanchal/न्यूज़/chandauli news rpf saved three minor girls safely 04082025 m3uF2

Chandauli News:आरपीएफ ने तीन नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित बचाया. 

Chandauli News:आरपीएफ ने तीन नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित बचाया. 

12:00 AM, Jul 29, 2025

Share:

Chandauli News:आरपीएफ ने तीन नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित बचाया. 
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अंतर्गत आरपीएफ ने तीन नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके परिवारों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में स्टेशन आरपीएफ पोस्ट की टीम सक्रिय हुई। इस टीम में उप-निरीक्षक सरिता गुर्जर, उप-निरीक्षक निशांत कुमार और अन्य बल सदस्य शामिल थे। साथ ही, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन की सहायक परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता ने भी अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अभियान को ऑपरेशन आहट और ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत चलाया गया।

विज्ञापन

डीडीयू रेलवे स्टेशन पर व्यापक सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान, आरपीएफ टीम को रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में दो नाबालिग लड़कियां अकेली घूमती मिलीं, जबकि एक अन्य लड़की प्लेटफॉर्म नंबर 7 के हावड़ा छोर पर पाई गई। काउंसलिंग के दौरान तीनों ने बताया कि वे अपने परिजनों की डांट-फटकार से नाराज होकर घर से निकल आईं थीं। आरपीएफ ने तुरंत तीनों लड़कियों के परिजनों को सूचित किया। तत्पश्चात, उन्हें सुरक्षित रूप से चाइल्ड लाइन ऑन-ड्यूटी महिला स्टाफ को सौंप दिया गया, ताकि वे जल्द से जल्द अपने परिवारों तक पहुंच सकें। यह घटना न सिर्फ आरपीएफ की सतर्कता, बल्कि बच्चों की सुरक्षा के प्रति उनकी गंभीर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.