मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news rpf soldiers were given training in giving cpr and oath was taken

Chandauli News: आरपीएफ जवानों को सीपीआर देने का दिया गया प्रशिक्षण और दिलाई गयी शपथ.

"रेल सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टर ने बताया कि किसी व्यक्ति को हृदयाघात होता है, तब उसका दिल पम्प करना बंद कर देता है और नाड़ी का चलन भी बंद हो सकता है। ऐसी स्थिति में यदि मरीज को डॉक्टर के पास ले जाने में समय लगता है तो उसकी जान जा सकती है"

chandauli

9:01 PM, Oct 16, 2025

Share:

Chandauli News: आरपीएफ जवानों को सीपीआर देने का दिया गया प्रशिक्षण और दिलाई गयी शपथ.
logo

आरपीएफ जवानों को सीपीआर देने के लिए दिलाई गई शपथ

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर. 

चंदौली। आरपीएफ न्यू लोको बैरक परिसर में गुरुवार को एक वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें मंडल रेल अस्पताल के डॉ. आर.पी. सिंह ने रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों को हार्ट अटैक के दौरान दी जाने वाली सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि जब किसी व्यक्ति को हृदयाघात होता है, तब उसका दिल पम्प करना बंद कर देता है और नाड़ी का चलन भी बंद हो सकता है। ऐसी स्थिति में यदि मरीज को डॉक्टर के पास ले जाने में समय लगता है तो उसकी जान जा सकती है।

इसलिए ऐसी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सीपीआर की जानकारी होनी चाहिए ताकि समय पर इसका उपयोग कर मरीज की जान बचाई जा सके। सभी आरपीएफ जवानों से सीपीआर देने की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान रेल सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, मानसनगर प्रभारी निरीक्षक शाहिद खान, उप निरीक्षक आर.एन. राम, अमरजीत दास, इंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक अजय साहनी, शिवशंकर यादव, अरविन्द कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.