Chandauli News: आरपीएफ जवानों को सीपीआर देने का दिया गया प्रशिक्षण और दिलाई गयी शपथ.
"रेल सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टर ने बताया कि किसी व्यक्ति को हृदयाघात होता है, तब उसका दिल पम्प करना बंद कर देता है और नाड़ी का चलन भी बंद हो सकता है। ऐसी स्थिति में यदि मरीज को डॉक्टर के पास ले जाने में समय लगता है तो उसकी जान जा सकती है"
chandauli
9:01 PM, Oct 16, 2025
Share:


आरपीएफ जवानों को सीपीआर देने के लिए दिलाई गई शपथ
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। आरपीएफ न्यू लोको बैरक परिसर में गुरुवार को एक वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें मंडल रेल अस्पताल के डॉ. आर.पी. सिंह ने रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों को हार्ट अटैक के दौरान दी जाने वाली सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि जब किसी व्यक्ति को हृदयाघात होता है, तब उसका दिल पम्प करना बंद कर देता है और नाड़ी का चलन भी बंद हो सकता है। ऐसी स्थिति में यदि मरीज को डॉक्टर के पास ले जाने में समय लगता है तो उसकी जान जा सकती है।

विज्ञापन
इसलिए ऐसी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सीपीआर की जानकारी होनी चाहिए ताकि समय पर इसका उपयोग कर मरीज की जान बचाई जा सके। सभी आरपीएफ जवानों से सीपीआर देने की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान रेल सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, मानसनगर प्रभारी निरीक्षक शाहिद खान, उप निरीक्षक आर.एन. राम, अमरजीत दास, इंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक अजय साहनी, शिवशंकर यादव, अरविन्द कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।