देश/न्यूज़/chandauli news scanner installed at the southern entrance of ddu junction security arrangements strengthened

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर लगाया गया स्कैनर, सुरक्षा व्यवस्था हुई पुख्ता.

"डीडीयू आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि दक्षिणी प्रवेश द्वार पर स्लोपिंग सीढ़ियों के नीचे, टिकट घर के सटे बड़ा हॉल का निर्माण करने के बाद, रविवार को इसमें लगेज स्कैनर लगाया गया, जिसे स्थापित कर रविवार से इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई। दक्षिणी प्रवेश द्वार पर लगेज स्कैनर लगने से स्टेशन की सुरक्षा और मजबूत होगी"

chandauli

6:48 PM, Oct 13, 2025

Share:

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर लगाया गया स्कैनर, सुरक्षा व्यवस्था हुई पुख्ता.
logo

डीडीयू जंक्शन के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर लगा स्कैनर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर. 

चंदौली। हावड़ा दिल्ली रेल रूट पर स्थित अति-व्यस्त डीडीयू जंक्शन के दक्षिणी द्वार पर लगेज स्कैनर स्थापित कर दिया गया है। ऐसे में दक्षिणी प्रवेश द्वार से आने वाले यात्रियों के बैग आदि की जांच की जाएगी, जिससे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी। पूर्वोत्तर राज्य का प्रवेश द्वार माना जाने वाला स्थानीय रेलवे स्टेशन से रोजाना डेढ़ सौ से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है। वहीं रोजाना 25 से 30 हजार यात्री ट्रेनों पर सवार होते और उतरते हैं।

Img

त्योहारी सीजन में डीडीयू स्टेशन पर रोजाना 200 से अधिक ट्रेनों का आवागमन हो रहा है, और यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है। ऐसे में यहां की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। मुख्य द्वार पर 20 लाख रुपये की लागत से वर्ष 2023 के अगस्त माह में लगेज स्कैनर लगाया गया। इससे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई। तीन वर्ष पहले स्थानीय रेलवे स्टेशन पर दक्षिणी प्रवेश द्वार की भी शुरुआत की गई थी। ऐसे में मुख्य द्वार पर तो यात्रियों की जांच होती थी, लेकिन दक्षिणी प्रवेश द्वार पर यात्रियों की जांच नहीं हो पाती थी।

विज्ञापन

Img

ऐसे में यहां लगेज स्कैनर लगाने का प्रस्ताव एक वर्ष पहले ही शुरू हो गया था। दक्षिणी प्रवेश द्वार पर स्लोपिंग सीढ़ियों के नीचे, टिकट घर के सटे ही बड़ा सा हॉल का निर्माण करने के बाद, रविवार को इसमें लगेज स्कैनर लगाया गया, जिसे स्थापित कर रविवार से इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई। इस बाबत स्टेशन पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि दक्षिणी प्रवेश द्वार पर लगेज स्कैनर लगने से स्टेशन की सुरक्षा और मजबूत होगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.