Chandauli News: डीडीयू जंक्शन के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर लगाया गया स्कैनर, सुरक्षा व्यवस्था हुई पुख्ता.
"डीडीयू आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि दक्षिणी प्रवेश द्वार पर स्लोपिंग सीढ़ियों के नीचे, टिकट घर के सटे बड़ा हॉल का निर्माण करने के बाद, रविवार को इसमें लगेज स्कैनर लगाया गया, जिसे स्थापित कर रविवार से इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई। दक्षिणी प्रवेश द्वार पर लगेज स्कैनर लगने से स्टेशन की सुरक्षा और मजबूत होगी"
chandauli
6:48 PM, Oct 13, 2025
Share:


डीडीयू जंक्शन के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर लगा स्कैनर
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। हावड़ा दिल्ली रेल रूट पर स्थित अति-व्यस्त डीडीयू जंक्शन के दक्षिणी द्वार पर लगेज स्कैनर स्थापित कर दिया गया है। ऐसे में दक्षिणी प्रवेश द्वार से आने वाले यात्रियों के बैग आदि की जांच की जाएगी, जिससे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी। पूर्वोत्तर राज्य का प्रवेश द्वार माना जाने वाला स्थानीय रेलवे स्टेशन से रोजाना डेढ़ सौ से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है। वहीं रोजाना 25 से 30 हजार यात्री ट्रेनों पर सवार होते और उतरते हैं।

त्योहारी सीजन में डीडीयू स्टेशन पर रोजाना 200 से अधिक ट्रेनों का आवागमन हो रहा है, और यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है। ऐसे में यहां की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। मुख्य द्वार पर 20 लाख रुपये की लागत से वर्ष 2023 के अगस्त माह में लगेज स्कैनर लगाया गया। इससे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई। तीन वर्ष पहले स्थानीय रेलवे स्टेशन पर दक्षिणी प्रवेश द्वार की भी शुरुआत की गई थी। ऐसे में मुख्य द्वार पर तो यात्रियों की जांच होती थी, लेकिन दक्षिणी प्रवेश द्वार पर यात्रियों की जांच नहीं हो पाती थी।
विज्ञापन

ऐसे में यहां लगेज स्कैनर लगाने का प्रस्ताव एक वर्ष पहले ही शुरू हो गया था। दक्षिणी प्रवेश द्वार पर स्लोपिंग सीढ़ियों के नीचे, टिकट घर के सटे ही बड़ा सा हॉल का निर्माण करने के बाद, रविवार को इसमें लगेज स्कैनर लगाया गया, जिसे स्थापित कर रविवार से इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई। इस बाबत स्टेशन पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि दक्षिणी प्रवेश द्वार पर लगेज स्कैनर लगने से स्टेशन की सुरक्षा और मजबूत होगी।