Chandauli News: शीत लहर के चलते बदला स्कूलों का समय, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू.
"जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि शीत लहर के दौरान छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की पूरी तरह से रक्षा की जा सके"
chandauli
4:05 PM, Dec 18, 2025
Share:


बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली सचिन कुमार
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। जनपद में बढ़ती शीत लहर और तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत यह निर्णय लिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद के समस्त विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित सभी बोर्ड के सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा आठ तक की कक्षाएं दिनांक 19 दिसंबर 2026 से अग्रिम आदेश तक प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक संचालित की जाएंगी।
