क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news crowd gathered in rihandeshwar temple slogan of jana gana mana is awakening echoed in the grand hindu conference

Sonbhadra News: रिहन्देश्वर मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, भव्य हिंदू सम्मेलन में गूंजा 'जाग रहा है जन गण मन' का उद्घोष.

नववर्ष की पूर्व संध्या पर बीजपुर स्थित ऐतिहासिक रिहन्देश्वर (शिव) मंदिर प्रांगण में एक विशाल हिंदू सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में सांस्कृतिक चेतना, संगठन की शक्ति और जागरूकता को सुदृढ़ करना था।

sonbhadra

8:28 PM, Jan 1, 2026

Share:

Sonbhadra News: रिहन्देश्वर मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, भव्य हिंदू सम्मेलन में गूंजा 'जाग रहा है जन गण मन' का उद्घोष.
logo

आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।

​सोनभद्र।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर बीजपुर स्थित ऐतिहासिक रिहन्देश्वर (शिव) मंदिर प्रांगण में एक विशाल हिंदू सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में सांस्कृतिक चेतना, संगठन की शक्ति और जागरूकता को सुदृढ़ करना था। सम्मेलन के दौरान पूरा परिसर भक्ति और राष्ट्रवाद के नारों से गुंजायमान रहा, जिसमें प्रमुख नारा रहा— “जाग रहा है जन गण मन, निश्चित होगा परिवर्तन।​कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मदन गोपाल दास महाराज,विशिष्ट अतिथि चंदन कृष्ण शास्त्री, बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक पूर्णेन्दु जी, बीएमएस अध्यक्ष राकेश राय, योगेश त्रिपाठी और बीका रावत के आगमन से हुई। आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया गया।

विज्ञापन

Img

​सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज को एकजुट होने का आह्वान किया​ मदन गोपाल दास महाराज ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि वर्तमान में हिंदू धर्म को कमजोर करने के कई प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को श्रेष्ठ संस्कार दें ताकि वे अपनी संस्कृति पर गर्व कर सकें।​पूर्णेन्दु जी ने संगठन की शक्ति पर जोर देते हुए कहा समाज को जातियों में बांटने की साजिशों को समझना होगाउ न्होंने मोहल्लों में आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी भी दी। ​योगेश त्रिपाठी ने हिंदू संस्कृति की विशिष्टता पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी।​सम्मेलन में अनिल त्रिपाठी, अनंत मोहन, संदीप गुप्ता, चंदन गुप्ता सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम ने स्थानीय लोगों में एक नई ऊर्जा और संकल्प का संचार किया।पूरा आयोजन अत्यंत शांतिपूर्ण और अनुशासित रहा, जिसने समाज में एकता का एक बड़ा संदेश दिया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.