मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news seeing the married woman alone the police caught the accused

Chandauli News: अकेली देख विवाहिता पर टूटा दरिंदा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा.

"बलुआ थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि “पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके"

chandauli

8:11 PM, Aug 22, 2025

Share:

Chandauli News: अकेली देख विवाहिता पर टूटा दरिंदा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा.
logo

एनिमेटेड फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 32 वर्षीय विवाहिता के साथ दूसरे गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। हालांकि, पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर घर की एक सदस्य मौके पर पहुंच गई, जिससे आरोपी भाग खड़ा हुआ। पीड़िता के पति ने मामले की तहरीर थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है। बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अली बसर शाह मेहनत-मज़दूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। प्रतिदिन की भांति गुरुवार की सुबह काम पर चले गए थे, जबकि उनकी पत्नी घर पर अकेली थीं। शाम के समय पास के एक गांव का रहने वाला अरुण मौर्या, जो धानापुर ब्लॉक के विद्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक है, जमीन संबंधी बातचीत के बहाने अली बसर के घर पहुंचा।

घर में महिला को अकेला देखकर आरोपी ने मौका पाकर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। आरोप है कि उसने महिला के साथ जबरन छीना-झपटी की और कपड़े तक फाड़ दिए। पीड़िता ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला की चीख सुनकर अली बसर की भाभी वहां पहुंच गईं। अचानक किसी को आते देख आरोपी घबराकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद अली बसर काम से घर पहुंचे तो पत्नी ने पूरी आपबीती सुनाई। यह सुनते ही पति के होश उड़ गए और उन्होंने पत्नी को लेकर सीधे बलुआ थाने का रुख किया। वहां पहुंचकर उन्होंने आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.