मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news write suicide note drug dealer took a dreadful step

Chandauli News: सुसाइड नोट लिख दवा व्यवसायी ने उठा लिया खौफनाक कदम.

"मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि शव पंखे की कुंडी पर दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है"

chandauli

10:02 AM, Aug 26, 2025

Share:

Chandauli News: सुसाइड नोट लिख दवा व्यवसायी ने उठा लिया खौफनाक कदम.
logo

मृतक दवा व्यवसायी मुकेश मिश्रा उर्फ बबलू की फाइल फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन कालोनी स्थित बाबा जी की कुटिया के पास एक दवा व्यवसाई ने दुपट्टे के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई गई थी। पुलिस शव को कोतवाली ले आई। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन कालोनी में बाबा जी की कुटिया के पास दवा व्यवसाई मुकेश मिश्रा उर्फ बबलू अपनी पत्नी नेहा और पुत्री के साथ रहते थे। उनकी पत्नी एक निजी विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। नेहा के अनुसार, शाम को लगभग साढ़े तीन बजे जब वह स्कूल से लौटीं, तो बताया कि उनके घर के एक कमरे में उनका कुत्ता काफी भौंक रहा था। मुकेश की बाइक खड़ी थी, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल रहा था। उन्होंने इसकी सूचना अपने भतीजे को दी। भतीजा घर पर आया और दरवाजा खोलने का प्रयास किया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि मुकेश पंखे की कुंडी के सहारे दुपट्टे के फंदे पर लटका हुआ है। इस दौरान पास में ही एक सुसाइड नोट भी पड़ा था, जिसमें उन्होंने पारिवारिक कलह से ऊबकर जान देने की बात लिखी थी। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि शव पंखे की कुंडी पर दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.