मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news seven and a half thousand farmers affected by floods will get compensation

Chandauli News: बाढ़ से प्रभावित साढ़े सात हजार किसानों को मिलेगा मुआवजा.

"सकलडीहा एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि सात हजार से अधिक किसानों के लिए मुआवजे की जानकारी पोर्टल पर भेज दी गई है। शीघ्र ही किसानों के खाते में मुआवजा भेजा जाएगा"

chandauli

8:51 PM, Aug 29, 2025

Share:

Chandauli News: बाढ़ से प्रभावित साढ़े सात हजार किसानों को मिलेगा मुआवजा.
logo

सकलडीहा तहसील के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.

चंदौली। हाल ही में आई बाढ़ से खेती को काफी नुकसान हुआ है। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के 82 गांवों के किसानों की 1580 हेक्टेयर से अधिक फसल बर्बाद हो गई है। जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उन्हें मुआवजा दिलाने के लिए तहसील स्तर से सर्वे कर राहत आपदा पोर्टल पर उनके डेटा अपलोड किया जा रहा है, ताकि किसानों के आधार कार्ड और बैंक खाता नंबर के माध्यम से सीधे मुआवजे की राशि उनके खाते में भेजी जा सके।

Img

सकलडीहा तहसील के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र

इस प्रक्रिया में तहसील क्षेत्र के 7440 किसानों का मुआवजा अपलोड कर दिया गया है। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के चहनिया और धानापुर ब्लॉक में हाल ही में गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि के कारण 82 गांवों में अब तक 1580 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रफल में फसल प्रभावित हुई है। इनमें दस हजार से अधिक किसान प्रभावित हैं। इनको मुआवजा दिलाने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक 7440 किसानों का आधार कार्ड और बैंक खाता नंबर राहत पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।

विज्ञापन

Img

सकलडीहा तहसील के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र

इस संबंध में एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि सात हजार से अधिक किसानों के लिए मुआवजे की जानकारी पोर्टल पर भेज दी गई है। शीघ्र ही किसानों के खाते में मुआवजा भेजा जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, राजेश पासवान, आलोक पांडेय, जितेंद्र यादव सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.