Chandauli News: 13 सितम्बर से सात दिवसीय विशाल गायत्री यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत पुराण कथा का आयोजन.
"13 सितंबर शनिवार को प्रातः 8:00 बजे से कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। 14 सितंबर रविवार को जीवित्पुत्रिका व्रत, 15 सितंबर सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से देव पूजन गायत्री यात्रा एवं शाम 5:00 बजे से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन होगा। 16 सितंबर 2025 से 20 सितंबर तक निरंतर कार्यक्रम यज्ञ संस्कार एवं कथा निश्चित समय पर होगी"
chandauli
9:26 PM, Sep 11, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। विशाल गायत्री यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत पुराण कथा का आयोजन पूर्वांचल वैश्य फाउंडेशन के तत्वाधान में 13 सितंबर से लाट नंबर दो जयसवाल स्कूल रोड डॉ. मृत्युंजय के बाड़े में आयोजित होने जा रहा है। इस संबंध में कथा व्यास षड गोस्वामी दास जी ने बताया कि 13 सितंबर शनिवार को प्रातः 8:00 बजे से कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। 14 सितंबर रविवार को जीवित्पुत्रिका व्रत, 15 सितंबर सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से देव पूजन गायत्री यात्रा एवं शाम 5:00 बजे से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन होगा। 16 सितंबर 2025 से 20 सितंबर तक निरंतर कार्यक्रम यज्ञ संस्कार एवं कथा निश्चित समय पर होगी। यज्ञ व्यास प्रदीप परिव्रजंक हरिद्वार ने बताया कि 19 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, श्रीमती अर्चना सिंह हरिद्वार जी द्वारा 21 सितंबर रविवार को 8:00 बजे से गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार भंडारा एवं 5:00 बजे से श्रीमद् भागवत कथा दीप महायज्ञ एवं पूर्ण विदाई किया जाएगा। योगाचार्य राजेश योगी द्वारा 16 सितंबर से 21 सितंबर तक प्रातः 6:00 बजे से एक योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। रिसोर्स पर पूर्वांचल वैसी फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, रंजन शाह, धनंजय कुमार उर्फ डीके आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन