Chandauli News: एसडीएम के निरीक्षण में सीएचसी से दंत चिकित्सक सहित कई नदारत.
Chandauli News: एसडीएम के निरीक्षण में सीएचसी से दंत चिकित्सक सहित कई नदारत.
12:00 AM, Jul 31, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। शासन प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की मनमानी से मरीज परेशान हैं। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी कार्रवाई करने से कतराते हैं। गुरुवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर ने सकलडीहा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दंत चिकित्सक सहित कई स्वास्थ्य कर्मी नदारत रहे।
एसडीएम ने सभी अनुपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र भेजा है। एसडीएम के औचक निरीक्षण से सीएचसी प्रशासन में खलबली मच गई है। सकलडीहा एसडीएम कुंदन राज कपूर करीब 12 बजे अचानक सकलडीहा सीएचसी पहुंचे। इस दौरान महिला दंत चिकित्सक डॉ. रंजीता शुक्ला 29 जुलाई से नदारत रहीं। दांत के मरीज कराह रहे थे।
विज्ञापन
यह देख एसडीएम ने नाराजगी जताई। इसके अलावा एलटी सुशील तिवारी भी लगातार 1 जुलाई से अनुपस्थित रहे। वहीं संविदा महिला चिकित्सक डॉ. रश्मि प्रभा सिंह, किरण स्टाफ नर्स और चन्द्रकुमार राजू एलटी भी नदारत रहे। एसडीएम ने सभी अनुपस्थित चिकित्सकों और संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र लिखने की बात कही।
इसके पूर्व उन्होंने लैब में हुए 15 जांच और एक्स-रे में 9 जांच तथा ओपीडी में दर्ज 150 मरीजों की सूची को देखा। इस बाबत एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि चिकित्सकों की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजय यादव, डॉ. बीके प्रसाद, क्षितिज सहित अन्य मौजूद रहे।