मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news shikshamitra who was doing tulsi puja on the terrace suddenly fell on the ground died on the spot

Chandauli News: छत पर तुलसी पूजा कर रही शिक्षामित्र अचानक जमीन पर गिरी, मौके पर हुई मौत.

"धीना थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार निषाद ने बताया कि मामले कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम न कराने की इच्छा जताई, जिसके बाद पुलिस ने उच्चाधिकारियों से बातकर शव परिजनों को सौंप दिया"

chandauli

5:50 PM, Nov 7, 2025

Share:

Chandauli News: छत पर तुलसी पूजा कर रही शिक्षामित्र अचानक जमीन पर गिरी, मौके पर हुई मौत.
logo

मृतक मंजू देवी की फाइल फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के महूरा गांव में शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। गांव की 42 वर्षीय मंजू देवी, जो प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात थीं, स्नान करने के बाद छत पर पूजा कर रही थीं। इसी दौरान अचानक चक्कर आने से उनका संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी मंज़िल से नीचे गिर पड़ीं। गिरते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Img

घटना की सूचना मिलते ही धीना थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार निषाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम न कराने की इच्छा जताई, जिसके बाद पुलिस ने उच्चाधिकारियों से बातकर शव सौंप दिया।

परिजनों ने मंजू देवी का अंतिम संस्कार जमानिया स्थित गंगा घाट पर किया। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है। मृतका अपने पीछे दो पुत्री और एक पुत्र शैलेश को छोड़ गई हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Img

ग्रामीणों के अनुसार शिक्षामित्र मंजू देवी स्वभाव से सरल और मिलनसार थीं। स्कूल जाने के लिए तैयारी के दौरान ही यह हादसा हो गया, जिससे पूरा गांव शोक में डूब गया है। वही स्कुल में बच्चों और शिक्षकों के गम का माहौल हो गया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.