Chandauli News: छत पर तुलसी पूजा कर रही शिक्षामित्र अचानक जमीन पर गिरी, मौके पर हुई मौत.
"धीना थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार निषाद ने बताया कि मामले कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम न कराने की इच्छा जताई, जिसके बाद पुलिस ने उच्चाधिकारियों से बातकर शव परिजनों को सौंप दिया"
chandauli
5:50 PM, Nov 7, 2025
Share:


मृतक मंजू देवी की फाइल फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के महूरा गांव में शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। गांव की 42 वर्षीय मंजू देवी, जो प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात थीं, स्नान करने के बाद छत पर पूजा कर रही थीं। इसी दौरान अचानक चक्कर आने से उनका संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी मंज़िल से नीचे गिर पड़ीं। गिरते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही धीना थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार निषाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम न कराने की इच्छा जताई, जिसके बाद पुलिस ने उच्चाधिकारियों से बातकर शव सौंप दिया।
विज्ञापन
परिजनों ने मंजू देवी का अंतिम संस्कार जमानिया स्थित गंगा घाट पर किया। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है। मृतका अपने पीछे दो पुत्री और एक पुत्र शैलेश को छोड़ गई हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों के अनुसार शिक्षामित्र मंजू देवी स्वभाव से सरल और मिलनसार थीं। स्कूल जाने के लिए तैयारी के दौरान ही यह हादसा हो गया, जिससे पूरा गांव शोक में डूब गया है। वही स्कुल में बच्चों और शिक्षकों के गम का माहौल हो गया।
