मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news shubham pandey achieved 18th rank in upsc geologist examination

Chandauli News: यूपीएससी के भू-वैज्ञानिक परीक्षा में शुभम पाण्डेय ने हासिल किया 18वां रैंक.

"शुभम ने प्रारंभिक शिक्षा एक प्राइवेट स्कूल से पूरी कर हाईस्कूल और वाराणसी के एक कॉन्वेंट स्कूल से इंटरमीडिएट पास किया। इसके बाद उन्होंने बीएचयू से B.Sc. (2019–22) और M.Sc. (2022–24) की पढ़ाई पूरी की। M.Sc. के दौरान उन्हें 2024 में विभाग द्वारा स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया गया"

chandauli

10:04 AM, Nov 1, 2025

Share:

Chandauli News: यूपीएससी के भू-वैज्ञानिक परीक्षा में शुभम पाण्डेय ने हासिल किया 18वां रैंक.
logo

शुभम पाण्डेय की फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। चहनियाँ क्षेत्र के रामगढ़ निवासी रामगोपाल पाण्डेय के पुत्र शुभम पाण्डेय ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सेंट्रल जियोलॉजिकल (भू-वैज्ञानिक) सेवा—2025 में 18वां रैंक हासिल कर अपने गाँव, क्षेत्र और चंदौली जिले का मान बढ़ाया है। शुभम का चयन केंद्रीय भूजल विभाग (सीजीडब्ल्यूबी) में वैज्ञानिक के रूप में हुआ है, जो ग्रेड A की नौकरी है और इसमें Scientist B के पद पर नियुक्ति होती है। शुभम ने प्रारंभिक शिक्षा एक प्राइवेट स्कूल से पूरी कर हाईस्कूल और वाराणसी के एक कॉन्वेंट स्कूल से इंटरमीडिएट पास किया। इसके बाद उन्होंने बीएचयू से B.Sc. (2019–22) और M.Sc. (2022–24) की पढ़ाई पूरी की। M.Sc. के दौरान उन्हें 2024 में विभाग द्वारा स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया गया। शुभम ने प्रोफेसर उमाकान्त शुक्ला के निर्देशन में 2024 में NET-JRF उत्तीर्ण करने के बाद शोधकार्य भी आरंभ किया है। शुभम के भू-वैज्ञानिक बनने की सूचना मिलते ही उनके निजी आवास रामगढ़ पर उनके संरक्षक कृष्णगोपाल पाण्डेय के घर सैकड़ों शुभचिंतकों ने पहुंचकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और उन्हें इस जिम्मेदारी को सजगता से निभाने के लिए आशीर्वाद दिया।

विज्ञापन


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.