मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news silver jewelery worth 13 58 lakhs caught once again at ddu junction

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर एक बार फिर पकड़ा गया 13.58 लाख कीमत के चांदी के जेवरात.

"वाराणसी से झारखंड जा रहे 51 वर्षीय शख्स के पास से आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने 23 किलो से अधिक चांदी के जेवरात बरामद किए हैं, जिसकी कीमत 13 लाख 58 हजार बताई जा रही है। आरपीएफ ने बरामद जेवरात और पकड़े गए शख्स को आयकर विभाग को सौंप दिया"

chandauli

5:33 PM, Aug 21, 2025

Share:

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर एक बार फिर पकड़ा गया 13.58 लाख कीमत के चांदी के जेवरात.
logo

डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ थाने में पकड़े गए जेवरात के साथ आरपीएफ और जीआरपी की टीम

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। हावड़ा-दिल्ली रेल रूट के प्रमुख डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति के पिट्ठू बैग से भारी मात्रा में चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। आरपीएफ ने पकड़े गए व्यक्ति और बरामद चांदी को वाराणसी से आई आयकर विभाग की टीम को सौंप दिया है। आरोपी जेवरात वाराणसी से लेकर झारखंड जा रहा था। आरपीएफ की मानें तो बरामद चांदी के जेवरात की कीमत 13 लाख से अधिक है।

Img

डीडीयू आरपीएफ इंस्पेक्टर, प्रदीप कुमार रावत

डीडीयू आरपीएफ इंस्पेक्टर, प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान स्टेशन के बाहर से प्लेटफार्म पर दाखिल होने वाले फुट ओवर ब्रिज पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखा। जब उसके सामान की तलाशी ली गई, तो उसके बैग में भारी मात्रा में जेवरात मिले। इस संबंध में जब पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की गई, तो उसने जेवरात से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाए।

विज्ञापन

Img

बरामद चांदी के जेवरात

आरपीएफ जवान उसे लेकर आरपीएफ थाने पहुंचे। यहां पर पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम 51 वर्षीय सुमित बर्मन, निवासी थाना व जनपद लोहरदगा, झारखंड बताया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि 23.424 किलोग्राम चांदी के जेवरात लेकर वाराणसी से लोहरदगा, झारखंड जा रहा था। आरपीएफ की टीम ने इस मामले में वाराणसी आयकर विभाग को सूचना दी। डीडीयू जंक्शन पहुंची आयकर विभाग की टीम को आरपीएफ ने पकड़े गए व्यक्ति और जेवरात को सौंप दिया। अब इस मामले में अग्रिम कार्रवाई आयकर विभाग करेगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.