Chandauli News: सीमांचल एक्सप्रेस से बरामद हुए छह नाबालिग, एक बाल तस्कर गिरफ्तार.
"आरपीएफ की पूछताछ में बताया कि वे आनंद विहार के टोनिका सिटी स्काई टुवाइज कंपनी में काम करने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने एक व्यक्ति की ओर इशारा कर बताया कि वही उन्हें ले जा रहा है, जिस पर आरपीएफ जवानों ने मानव तस्कर को गिरफ्तार कर लिया"
chandauli
11:01 AM, Aug 28, 2025
Share:


आरपीएफ की गिरफ्त में सीमांचल एक्सप्रेस से पकड़ा गया मानव तस्कर
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। आरपीएफ, सीआईबी, एसोसिएशन फॉर वालेंटरी एक्शन (बीबीए), चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने बुधवार की सुबह डीडीयू स्टेशन पर आई सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से बाल श्रम के लिए ले जाए जा रहे छह नाबालिगों को बरामद किया। इस दौरान नाबालिगों को लेकर जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर नाबालिगों को अररिया से दिल्ली ले जा रहा था। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि ट्रेनों से बाल तस्करी रोकने के लिए ऑपरेशन आहट चलाई जा रही है।

सीमांचल एक्सप्रेस
इसी क्रम में बुधवार की सुबह नौ बजे संयुक्त टीम रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रही थी। इसी बीच प्लेटफार्म संख्या छह पर अप सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची। ट्रेन के पीछे गार्ड बोगी से पहले सामान्य कोच की जांच की गई। जांच में छह नाबालिग डरे-सहमे दिखाई दिए। बच्चों से बात करने पर पता चला कि वे आनंद विहार के टोनिका सिटी स्काई टुवाइज कंपनी में काम करने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने एक व्यक्ति की ओर इशारा कर बताया कि वही उन्हें ले जा रहा है। इस पर बाल श्रमिकों को ले जाने वाले व्यक्ति को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। यहां उसकी पहचान मोहम्मद मोसव्विर आलम, निवासी वार्ड नंबर 29, जाम मस्जिद के पास, काककुरवा बस्ती, थाना अररिया, बिहार के रूप में हुई।
विज्ञापन

आरपीएफ की गिरफ्त में सीमांचल एक्सप्रेस से पकड़ा गया मानव तस्कर
आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि बाल श्रमिकों को कंपनी में 12 घंटे काम कराने के बदले आठ हजार रुपये मिलते हैं। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को ले जा रहे तस्कर ने बताया कि नाबालिगों को लाने के लिए कंपनी की ओर से आने-जाने और खाने-पीने का खर्च दिया गया था। उन्होंने बताया कि सभी नाबालिगों को उनके घर पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं, तस्करी के आरोपी को मुगलसराय कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया है। आगे की कार्रवाई मुगलसराय कोतवाली में स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट करेगी।