मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news smuggling of ganja by hiding it under an apple in a car of vip number 52 kg of ganja worth rs 13 lakh recovered a smuggler arrested

Chandauli News: वीआईपी नंबर कि कार में सेब के नीचे छुपाकर गांजा कि तस्करी, 13 लाख कीमत का 52 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार.

"सदर सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने एक वीआईपी नंबर की कार से 52 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी गाजीपुर का निवासी है, जिसके खिलाफ गाजीपुर के विभिन्न थानों में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। बरामद गांजे की कीमत लगभग 13 लाख रुपये है"

chandauli

4:02 PM, Oct 27, 2025

Share:

Chandauli News: वीआईपी नंबर कि कार में सेब के नीचे छुपाकर गांजा कि तस्करी, 13 लाख कीमत का 52 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार.
logo

पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते सीओ सदर देवेंद्र कुमार, सदर कोतवाल संजय सिंह पकड़ा गया आरोपी श्याम बाबू

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक वीआईपी नंबर वाली कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है और कार सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ गाजीपुर जनपद में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी बिहार से गांजा लेकर सप्लाई देने मध्य प्रदेश के कटनी जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और इसके गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी है।

Img

जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक वीआईपी नंबर की सफेद कार से गांजा की तस्करी बिहार से मध्य प्रदेश होने वाली है। इस सूचना पर सदर कोतवाल संजय सिंह पुलिस टीम के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 पर चेकिंग करने लगे। इस दौरान बिहार की तरफ से एक सफेद रंग की MP21ZF0001 नंबर की टाटा मांजा कार को रोका गया। कार की डिग्गी खोलकर जब पुलिसकर्मियों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। बड़े-बड़े कार्टून में से रखे सेब के नीचे प्लास्टिक के बंडल में छुपाकर गांजा रखा गया था। कार से UP65BD3842 नंबर के दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुए।

पुलिस ने कार सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई। गांजा का वजन किया गया तो कुल 52 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। वहीं, आरोपी की पहचान चांद बाबू, निवासी वार्ड नंबर 15, सुभाष नगर, सैदपुर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। आरोपी चांद बाबू के ऊपर गाजीपुर जनपद में 10 आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

Img

पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए सदर सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक वीआईपी नंबर की कार से 52 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी गाजीपुर का निवासी है, जिसके खिलाफ गाजीपुर के विभिन्न थानों में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। बरामद गांजे की कीमत लगभग 13 लाख रुपये है। सीओ सदर ने बताया कि आरोपी के साथ तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.