Chandauli News: 27वीं जिलास्तरीय माध्यमिक शिक्षा परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता का सपा विधायक ने किया शुभारम्भ.
"सकलडीहा सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने चिंता जताई कि जनपद के कुल 34 विद्यालयों में से केवल 13 ने ही प्रतियोगिता में भाग लिया। इस पर विद्यालयों व अभिभावकों को विचार करना होगा। ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो"
chandauli
8:51 PM, Oct 16, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। चहनिया ब्लॉक क्षेत्र के बलुआ स्थित बाल्मीकी इण्टर कालेज के प्रांगण में 27वीं माध्यमिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों की दो जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गुरूवार को सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए ध्वजारोहण कर किया। विधायक और अन्य अतिथियों को प्रधानाचार्य बीरेन्द्र तिवारी ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

उद्घाटन समारोह में मार्च-पास्ट में अमर शहीद इंटर कॉलेज प्रथम और बाल्मीकि इंटर कॉलेज द्वितीय रहे। सीनियर वर्ग गोला फेंक में बाल्मीकि इंटर कॉलेज के हर्षित प्रथम और अमर शहीद इंटर कॉलेज के साहब यादव द्वितीय रहे। जूनियर बालिका गोला प्रक्षेप में कमालपुर इंटर कॉलेज की सोनी प्रथम तथा अशोक इंटर कॉलेज, बबुरी की सोनी द्वितीय रहीं। 600 मीटर दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय रानेपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाई जंप में सीनियर बालक वर्ग में बाबा किनाराम इंटर कॉलेज के आदर्श और सब-जूनियर बालिका वर्ग में बाल्मीकि इंटर कॉलेज की आयुषी प्रथम रहीं।

विधायक ने कहा कि बाबा बाल्मीकि महर्षि की पवित्र धरती और मां गंगा के तट पर स्थित बाल्मीकि इंटर कॉलेज की ऐतिहासिक भूमि पर आयोजित 27वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मनोहर और प्रेरणादायक रही। उन्होंने बताया कि उन्होंने भी इसी विद्यालय से शिक्षा पाई है और क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिला। विधायक ने शिक्षकों, प्रधानाचार्यों व खेल प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक हैं ताकि छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास हो।
विज्ञापन

विधायक ने चिंता जताई कि जनपद के कुल 34 विद्यालयों में से केवल 13 ने ही प्रतियोगिता में भाग लिया — इस पर विद्यालयों व अभिभावकों को विचार करना होगा ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन नियमित होने चाहिए और सभी विद्यालय सक्रिय रूप से भाग लें। प्रतियोगिता के बाद सभी विद्यालयों की एक बैठक बुलाई जाएगी और जिन्होंने भाग नहीं लिया, उनसे कारण मांगे जाएंगे। सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षा के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास हो ताकि वे हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें।

इस दौरान स्नातक विधायक आशुतोष सिन्हा, श्यामसुन्दर सिंह, धनन्जय सिंह, प्रामेद कुमार, राजेश यादव, राजेन्द्र पाण्डेय, नन्दलाल गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, केशव प्रसाद श्रीवास्तव, पुनील सिंह, दीलीप सिंह, सहित सैकड़े गणमान्य उपस्थित रहे। आगन्तुको का आभार प्रधानाचार्य विरेन्द्र प्रताप तिवारी ने किया और संचालन प्रदीप कुमार सिंह ने किया।