मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news sp mp virendra singh called sp chandauli a power broker claimed to form government in bihar

Chandauli News: सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने एसपी चंदौली को बताया सत्ता का दलाल, बिहार में सरकार बनने का किया दावा.

"सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने एसपी चंदौली को सत्ता का दलाल बताया और कहा कि वे बीजेपी के नेताओं से पूछकर कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार किसी बेकसूर को फंसा कर मामले की लिपा पोती करने की सोच रही है"

chandauli

10:30 PM, Oct 31, 2025

Share:

Chandauli News: सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने एसपी चंदौली को बताया सत्ता का दलाल, बिहार में सरकार बनने का किया दावा.
logo

पीड़िता के परिजनों और गांव वालों से जानकारी लेते सपा सांसद वीरेंद्र सिंह

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के के गांव में में मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में सपा सांसद वीरेंद्र सिंह पीड़िता के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और ढाढ़स बधाया। सपा सांसद ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर धरना देने की बात कही और परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

Img

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने एसपी चंदौली को सत्ता का दलाल बताया और कहा कि वे बीजेपी के नेताओं से पूछकर कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार किसी बेकसूर को फंसा कर मामले की लिपा पोती करने की सोच रही है। सपा सांसद ने कहा कि सीएम के पास गरीबों के लिए कोई स्थान नहीं है, आरोपी कोई यादव हो या मुस्लिम, सीएम का डंडा चलेगा।

सपा सांसद ने बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और भाजपा के प्रत्याशी हैं, ऐसे में जनता देख रही है कि वे क्या न्याय करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसी तरह काम करती है, 100, 200, ₹500 का प्रलोभन देकर वोट खरीदती है।

Img

सपा सांसद ने कहा कि बिहार में निश्चित रूप से इंडिया गठबंधन जीतेंगे और सरकार बनाएंगे। मुकेश साहनी उपमुख्यमंत्री बनेंगे और जो भी जाति बिरादरी का सबसे ज्यादा विधायक जीतकर आएगा, उसमें से उपमुख्यमंत्री बनेगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.