मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news special ticket check up campaign run by red train in ddu rail division rs 1 15 785 recovered from 403 passengers

Chandauli News: डीडीयू रेल मंडल में लाल गाड़ी से चलाया गया विशेष टिकट जांच अभियान, 403 यात्रियों से वसूले गए 1,15,785 रुपए.

"इस जांच का सीधा प्रभाव स्टेशन की विंडो सेल पर भी पड़ा। सामान्य दिनों की अपेक्षा 12 बजे तक जहाँ लगभग 90 टिकट बिकते थे, वहीं इस दिन 900 टिकट बिके। गया स्टेशन पर भी इस अभियान की चर्चा यात्रियों के बीच व्यापक रूप से देखी गई। इस विशेष जांच में 37 टिकट-चेकिंग स्टाफ, 06 वाणिज्य निरीक्षक तथा 08 आरपीएफ कर्मी शामिल रहे"

chandauli

9:28 AM, Sep 25, 2025

Share:

Chandauli News: डीडीयू रेल मंडल में लाल गाड़ी से चलाया गया विशेष टिकट जांच अभियान, 403 यात्रियों से वसूले गए 1,15,785 रुपए.
logo

विशेष टिकट चेकिंग अभियान में पकड़े गए बेटिकट यात्री

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

 चंदौली। डीडीयू मंडल में बुधवार को ‘लाल गाड़ी’ के माध्यम से विशेष टिकट-जांच अभियान प्रारंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत गया स्टेशन क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए पटना–गया खंड के चाकंद स्टेशन पर प्रातः 06:30 बजे से 11:00 बजे तक सघन जांच की गई। जांच के दौरान 05 मेमू पैसेंजर एवं 02 एक्सप्रेस ट्रेनों (संख्या 13349, 13244, 63241, 63246, 63245, 63248, 63243) में अतिरिक्त 2–5 मिनट ठहराव देकर कार्रवाई की गई। कुल 403 यात्रियों से बिना टिकट/अनियमित यात्रा करने पर ₹1,15,785/- की राशि वसूल की गई।

इस जांच का सीधा प्रभाव स्टेशन की विंडो सेल पर भी पड़ा। सामान्य दिनों की अपेक्षा 12 बजे तक जहाँ लगभग 90 टिकट बिकते थे, वहीं इस दिन 900 टिकट बिके। टिकट बिक्री से आय ₹2,000/- से बढ़कर ₹17,000/- हो गई। गया स्टेशन पर भी इस अभियान की चर्चा यात्रियों के बीच व्यापक रूप से देखी गई तथा चाकंद एवं बेला स्टेशनों के लिए अधिक संख्या में टिकट कटे। इस विशेष जांच में 37 टिकट-चेकिंग स्टाफ, 06 वाणिज्य निरीक्षक तथा 08 आरपीएफ कर्मी शामिल रहे। अभियान का नेतृत्व एसीएम/जी एवं एसीएम/गुड्स, डीडीयू ने किया। इस प्रकार की जांच आगे भी मंडल के अन्य स्टेशनों पर की जाएगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.