मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news speeding bike collides with wall two youths died condition of one is critical

Chandauli News: तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकराई, दो युवकों की मौत, एक कि हालत गंभीर.

"सकलडीहा कोतवाली प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है, जबकि एक घायल का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है"

chandauli

5:13 PM, Dec 15, 2025

Share:

Chandauli News: तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकराई, दो युवकों की मौत, एक कि हालत गंभीर.
logo

दीवार में टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुई दीवार और बाइक

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव में रविवार देर रात करीब 11 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक एक मकान की दीवार से जा टकराई, जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Img

जानकारी के अनुसार डेढ़ावल गांव निवासी लल्लन का पुत्र पंकज खरवार (30 वर्ष), विजय राय का पुत्र अखिलेश राजभर उर्फ पनारू (20 वर्ष) और जगनारायण प्रजापति का पुत्र निखिल प्रजापति (28 वर्ष) रविवार रात बाइक से सकलडीहा कस्बा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे डेढ़ावल–सकलडीहा मार्ग पर धरहरा गांव के पास पहुंचे, सड़क के मोड़ पर बाइक तेज गति के कारण संतुलन खो बैठी और सीधे दीवार से जा भिड़ी।

हादसे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्काल तीनों को एंबुलेंस से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद अखिलेश राजभर और निखिल प्रजापति को मृत घोषित कर दिया, जबकि पंकज खरवार की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

Img

इस हादसे से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। सकलडीहा कोतवाली प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है, जबकि एक घायल का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.