Chandauli News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई, दो घायल; एक की हालत नाजुक.
"बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार अपने रिश्तेदारों को कैंट रेलवे स्टेशन छोड़कर वापस लौट रहे थे, तभी अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और यह हादसा हो गया"
chandauli
7:51 PM, Nov 21, 2025
Share:


दीवार से टकराई कार
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के धराव इंटरमीडिएट कॉलेज के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से जा टकराई। हादसा इतना जोरदार था कि वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो का नंबर UP 81 X 9765 है। वाहन में सवार नगवा निवासी अतुल सिंह (25 वर्ष) और चालक श्यामसुंदर यादव उर्फ पप्पू यादव (38 वर्ष) हादसे में घायल हुए हैं। हादसा होते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए और एम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चालक श्यामसुंदर यादव की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि अतुल सिंह का इलाज सीएचसी में जारी है।बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार अपने रिश्तेदारों को कैंट रेलवे स्टेशन छोड़कर वापस लौट रहे थे, तभी अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और यह हादसा हो गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
विज्ञापन
