मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news a woman who came to do shopping in the weekly market was crushed by a truck referred in critical condition

Sonbhadra News: साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आई महिला को ट्रक ने कुचला, गंभीर स्थित में रेफर.

म्योरपुर थाना क्षेत्र के बीजपुर–मुर्धवा मार्ग पर शनिवार को साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने पहुंची एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना म्योरपुर थाने के समीप दोपहर के समय हुई, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज़ के बाद बेहतर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

sonbhadra

7:08 PM, Nov 22, 2025

Share:

Sonbhadra News: साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आई महिला को ट्रक ने कुचला, गंभीर स्थित में रेफर.
logo

अस्पताल में. घायल महिला का इलाज़ करते डॉक्टर।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

म्योरपुर कस्बे में साप्ताहिक बाजार के दौरान एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना शनिवार दोपहर बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर म्योरपुर थाने के पास हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, म्योरपुर थाना क्षेत्र के डढ़ियरा गांव निवासी इंद्रावती (36) पत्नी गोटेलाल अपने छोटे बेटे के साथ बाजार में खरीदारी करने आई थीं। म्योरपुर थाने के पास पहुंचते ही रेणुकूट की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमल नयन दूबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

विज्ञापन

Img

घायल महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक डॉ. पी.एन. सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रक और उसके चालक को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.