Chandauli News: स्टेशन प्रबंधक का निर्देश, पितृपक्ष मेला के दौरान गया जाने वाली ट्रेनों के प्लेटफार्म नहीं बदले जाएंगे.
"पितृपक्ष में पूरे देश में गयाजी में पिंडदान करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं। गया रेलवे स्टेशन डीडीयू मंडल अंतर्गत आता है। ऐसे में गया स्टेशन पर 21 सितंबर तक चलने वाले पितृपक्ष मेले की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वहीं डीडीयू मंडल से भी बड़ी संख्या में लोग पिंडदान के लिए गया जाते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं"
chandauli
11:30 AM, Sep 4, 2025
Share:


पितृपक्ष मेला की तैयारियों को लेकर डीडीयू जंक्शन पर बैठक करते रेल अधिकारी
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। पितृपक्ष मेला के दौरान गया जाने वाली ट्रेनों के प्लेटफार्म नहीं बदले जाएंगे। यदि किसी कारणवश प्लेटफार्म बदलना पड़ा, तब इसकी सूचना 20 मिनट पहले यात्रियों को दी जाएगी। यही नहीं, पितृपक्ष मेला के दौरान स्टेशन पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे। यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वित प्रयास करेंगे। यह निर्णय डीडीयू स्टेशन के सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक में पितृपक्ष मेला की तैयारियों की समीक्षा के दौरान लिया गया।

पितृपक्ष की शुरूआत 7 सितम्बर से हो रही है। पितृपक्ष में पूरे देश में गयाजी में पिंडदान करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं। गया रेलवे स्टेशन डीडीयू मंडल अंतर्गत आता है। ऐसे में गया स्टेशन पर 21 सितंबर तक चलने वाले पितृपक्ष मेले की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वहीं डीडीयू मंडल से भी बड़ी संख्या में लोग पिंडदान के लिए गया जाते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पितृपक्ष में डीडीयू स्टेशन पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए बुधवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर स्थित सभागार में मेले की तैयारियों की समीक्षा की गई।
विज्ञापन

बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्टेशन प्रबंधक एसके सिंह ने कहा कि मेला के दौरान गया की ओर जाने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जाएगी। सभी ट्रेनों में पानी भरा जाएगा। वहीं ट्रेनों में प्रकाश, पानी और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था रखी जाएगी। यही हाल स्टेशन पर भी रहेगा। गया की ओर जाने वाली ट्रेनें प्लेटफार्म पर अत्यंत धीमी गति से आएंगी और यहां से खुलने पर भी धीमी गति से चलेंगी। वहीं इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवानों की ड्यूटी रहेगी। वाणिज्य विभाग के कर्मचारी भी विशेष सतर्कता बरतेंगे। बैठक में सीएसजी एनके मिश्रा, सीएचआई राजेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कुरील, जूनियर इंजीनियर टेलीकॉम धीरेंद्र कुमार, जूनियर इंजीनियर विद्युत अंकित कुमार, सीटीएफआर एमएस यादव आदि लोग मौजूद रहे।