Chandauli News: मझवार गंजख्वाजा रेल रुट पर रेल फ्रैक्चर पर तत्काल कार्रवाई को लेकर स्टेशन मास्टर और गेटमैन को किया गया पुरस्कृत.
"कीमैन श्रवण कुमार, गेटमैन दिनेश कुमार और स्टेशन मास्टर संतोष कुमार की त्वरित और समन्वित कार्रवाई से परिचालन बिना किसी बाधा सुरक्षित रहा"
chandauli
9:11 PM, Oct 18, 2025
Share:


स्टेशन मास्टर और गेटमैन को पुरस्कृत करते डीआरएम डीडीयू
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। रेल सुरक्षा के लिए ट्रैक किनारे कार्यरत फील्ड स्टाफ की सतत निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है। 18 अक्टूबर को डीडीयू मंडल के चंदौली मझवार और गंजख्वाजा स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या 78 के नजदीक अप लाइन पर पाए गए रेल फ्रैक्चर की समय पर पहचान व समन्वित कार्रवाई से परिचालन सुरक्षित रखा गया।

शनिवार सुबह 08:57 बजे कीमैन श्रवण कुमार ने निरीक्षण के दौरान फ्रैक्चर देखा और तुरंत स्टेशन मास्टर संतोष कुमार को सूचित किया। स्टेशन मास्टर ने गेटमैन दिनेश कुमार को बताया, जिन्होंने तुरंत गेट सिग्नल बंद कर ट्रेन संख्या 22307 (हावड़ा–बीकानेर एक्सप्रेस) को सुरक्षित रूप से रोका। साथ ही स्टेशन मास्टर्स संतोष कुमार और विनय कुमार ने कंट्रोल ऑफिस को सूचित किया, जिसके बाद टीपीसी कंट्रोल ने ओवरहेड उपकरण बंद किये और परिचालन नियंत्रित कर पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की गई। वरिष्ठ अनुभाग अभियंता की टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक मरम्मत कर 09:30 बजे ट्रैक को 30 किमी/घंटा गति प्रतिबंध के साथ सुरक्षित घोषित किया।
विज्ञापन

कीमैन श्रवण कुमार, गेटमैन दिनेश कुमार और स्टेशन मास्टर संतोष कुमार की त्वरित और समन्वित कार्रवाई से परिचालन बिना किसी बाधा सुरक्षित रहा। मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार व अन्य अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर इन कर्मियों की प्रशंसा की और उन्हें पुरस्कृत किया। यह घटना डीडीयू मंडल की सुरक्षा संस्कृति और कर्मचारियों की सजगता का प्रतीक है।