मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news supporters expressed protest to demand the installation of idol of babasaheb

Chandauli News: बाबा साहेब की मूर्ति स्थापना की मांग को लेकर समर्थकों ने जताया विरोध.

"सकलडीहा कसाब में सुबह स्कूली बस से लेकर दर्जनों छोटी-बड़ी वाहन बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए आते हैं। मुख्य मार्ग काटकर नाला बनाए जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इससे सुबह स्कूली बसों के आवागमन को लेकर समस्या बढ़ गई है। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी ने कार्यदायी संस्था की मनमानी को लेकर विरोध जताया है"

chandauli

9:21 AM, Sep 1, 2025

Share:

Chandauli News: बाबा साहेब की मूर्ति स्थापना की मांग को लेकर समर्थकों ने जताया विरोध.
logo

सकलडीहा के आंबेडकर तिराहे पर मूर्ति स्थापना की मांग को लेकर विरोध करते हुए समर्थक

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा. 

चंदौली। सकलडीहा कस्बे में डा. आंबेडकर की मूर्ति स्थापित किए बिना नाला निर्माण के लिए मूर्ति के समीप खुदाई किए जाने को लेकर समर्थकों का हुजूम तिराहे पर पहुंचकर कार्यदायी संस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया गया कि आंबेडकर मूर्ति स्थापना सहित कई मंदिरों का निर्माण हुए बिना हाईवे का निर्माण कराया जा रहा है। समर्थकों ने पहले मूर्ति स्थापना हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सकलडीहा में हाईवे निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था जनता को केवल गुमराह कर रही है।

Img

सकलडीहा के आंबेडकर तिराहे पर मूर्ति स्थापना की मांग को लेकर विरोध करते हुए समर्थक

टिमिलपुर से लेकर नागेपुर और ईटवा तक कई मंदिरों को तोड़कर निर्माण कराया जा रहा है, जबकि पहले अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि पहले मंदिर और मूर्ति स्थापना के लिए स्थान चिन्हित करके निर्माण होने के बाद ही मंदिर तोड़ा जाएगा और मूर्ति हटाई जाएगी। लेकिन कार्यदायी संस्था बिना सूचना दिए नाला निर्माण के लिए कई मंदिर परिसर को क्षतिग्रस्त कर चुकी है। यही नहीं, मंदिर को विधि-विधान से स्थापित किए बिना ही छोड़ दिया गया है। डा. आंबेडकर प्रतिमा के समीप नाला का निर्माण और कस्बे में जाने वाली मुख्य मार्ग को सुबह जेसीबी से काटे जाने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में डा. आंबेडकर समर्थक और भीम आर्मी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्यदायी संस्था के खिलाफ विरोध जताने लगे। 

विज्ञापन

Img

सकलडीहा के आंबेडकर तिराहे पर मूर्ति स्थापना की मांग को लेकर विरोध करते हुए समर्थक

समर्थकों ने पहले मूर्ति स्थापना किए बिना खुदाई करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इसके पूर्व में कांग्रेस और सपा विधायकों की ओर से धरना-प्रदर्शन के माध्यम से मांग की गई थी। मौके पर पहुंचे कोतवाल अतुल प्रजापति और राजस्व अधिकारी राजेश पासवान ने समर्थकों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर शांत कराया। इस मौके पर विरोध जताने वालों में शेरू निगम, अविनाश गौतम, रमेश राम, अर्जुन आर्या, केके सोनी, सतीश कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

 


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.