Chandauli News: कोतवाली में डॉक्टर सहित समर्थकों को शक्ति प्रदर्शन करना पड़ा भारी, 13 नामजद 150 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज.
"डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी, भुलाई तिवारी, अमन तिवारी, प्रदीप मिश्रा, अजीत कुमार यादव बॉडीगार्ड, सतीश मिश्रा, सत्येंद्र यादव, छोटू प्रजापति, मिंटू यादव, वीर यादव, प्रमोद ड्राइवर, ज्ञान तिवारी और अलख तिवारी सहित 150 अज्ञात महिला पुरुष समर्थकों के खिलाफ बीएनएस की धारा- 221, 191(2), 132, 352, 324(4), 7, 3, 4, 121(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है"
chandauli
12:32 PM, Dec 19, 2025
Share:


कोतवाली में हुए हंगामा का मामले में मुकदमा दर्ज
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। बुधवार की रात सदर कोतवाली परिसर में 3 घंटे तक हंगामा करना, सीओ सदर के साथ धक्का मुक्की करना और कोतवाली का घेराव करना निजी अस्पताल के डॉक्टर सहित उनके समर्थकों को भारी पड़ गया। मामले में पुलिस ने डॉ आनंद प्रकाश तिवारी सहित 13 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है । वही मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपितों के बीच हड़कम्प मच गया है । किसी ने उम्मीद नहीं किया था कि सदर कोतवाली पुलिस इस मामले में इतनी गंभीर कार्रवाई करेगी।
केजी नंदा हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी
आपको बता दें बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव जनपद दौरे पर थी । इस दौरान शाम को उनको पुलिस अधिकारियों से सूचना मिली की बड़ी संख्या में महिलाएं जिला मुख्यालय के जसुरी स्थित केजी नंदा अस्पताल पर मौजूद हैं । इस बात को लेकर सीओ सदर और सदर कोतवाल के साथ महिला आयोग की सदस्य मौके पर पहुंची और महिलाओं से बातचीत की ।
इस बीच सदर कोतवाली के जसुरी इलाके में नेशनल हाइवे 19 पर स्थित के जी नंदा अस्पताल के संचालक डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी ने आरोप लगाया कि उनके चेंबर में आई राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव के साथ तीन-चार लड़कियां भी आई थी । जिनके इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर महिला आयोग की सदस्य ने उनके साथ बदसलूकी कि उनको अपशब्द कहे और अस्पताल और उनको जेल में बंद करने की धमकी तक दी। वहां मौजूद महिला मरीजों के विरोध के बाद महिला आयोग की सदस्य वहां से चलते बनी ।
इसी को लेकर केजी नंदा अस्पताल के संचालक डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी सैकड़ो समर्थकों के साथ बुधवार की रात सदर कोतवाली पहुंचे और एफआई आर दर्ज करने की मांग को लेकर कोतवाली परिसर में ही घेराव करते हुए हंगामा शुरू कर दिया । समर्थक बेकाबू हो गए और जमकर बवाल काटा । आक्रोशित समर्थकों ने कोतवाली परिसर के अंदर ही पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहे ।
विज्ञापन
बेकाबू समर्थक इतने उत्तेजित हो गए कि सीओ सदर के साथ धक्का मुक्की तक कर डाली। बेकाबू भीड़ को देखकर पुलिसकर्मी बैक फुट पर चुपचाप तमाशा देखे नजर आए। हालांकि अब पुलिस फ्रंट फुट पर बैटिंग करने को तैयार है और डॉक्टर सहित 13 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना, गाली गलौज करना, सदर कोतवाली परिसर में हंगामा करना,घेराव करने सहित बीएस की 9 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है ।
केजी नंदा अस्पताल के संचालक डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी, भुलाई तिवारी, अमन तिवारी, प्रदीप मिश्रा, अजीत कुमार यादव बॉडीगार्ड, सतीश मिश्रा, सत्येंद्र यादव, छोटू प्रजापति, मिंटू यादव, वीर यादव, प्रमोद ड्राइवर, ज्ञान तिवारी और अलख तिवारी सहित 150 अज्ञात महिला पुरुष समर्थकों के खिलाफ बीएनएस की धारा- 221, 191(2), 132, 352, 324(4), 7, 3, 4, 121(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अब बड़ा सवाल यह है कि पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में गिरफ्तारी की कारवाई कब तक करती है और कब अपने मान मर्दन का बदला लेकर कानून व्यवस्था को सर्वोपरि बनाती, कानून का राज स्थापित करती है ।
