मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news supporters including doctor had to show strength in kotwali case registered against 13 named and 150 unknown people

Chandauli News: कोतवाली में डॉक्टर सहित समर्थकों को शक्ति प्रदर्शन करना पड़ा भारी, 13 नामजद 150 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज.

"डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी, भुलाई तिवारी, अमन तिवारी, प्रदीप मिश्रा, अजीत कुमार यादव बॉडीगार्ड, सतीश मिश्रा, सत्येंद्र यादव, छोटू प्रजापति, मिंटू यादव, वीर यादव, प्रमोद ड्राइवर, ज्ञान तिवारी और अलख तिवारी सहित 150 अज्ञात महिला पुरुष समर्थकों के खिलाफ बीएनएस की धारा- 221, 191(2), 132, 352, 324(4), 7, 3, 4, 121(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है"

chandauli

12:32 PM, Dec 19, 2025

Share:

Chandauli News: कोतवाली में डॉक्टर सहित समर्थकों को शक्ति प्रदर्शन करना पड़ा भारी, 13 नामजद 150 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज.
logo

कोतवाली में हुए हंगामा का मामले में मुकदमा दर्ज

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। बुधवार की रात सदर कोतवाली परिसर में 3 घंटे तक हंगामा करना, सीओ सदर के साथ धक्का मुक्की करना और कोतवाली का घेराव करना निजी अस्पताल के डॉक्टर सहित उनके समर्थकों को भारी पड़ गया। मामले में पुलिस ने डॉ आनंद प्रकाश तिवारी सहित 13 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है । वही मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपितों के बीच हड़कम्प मच गया है । किसी ने उम्मीद नहीं किया था कि सदर कोतवाली पुलिस इस मामले में इतनी गंभीर कार्रवाई करेगी।

Img

केजी नंदा हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी

आपको बता दें बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव जनपद दौरे पर थी । इस दौरान शाम को उनको पुलिस अधिकारियों से सूचना मिली की बड़ी संख्या में महिलाएं जिला मुख्यालय के जसुरी स्थित केजी नंदा अस्पताल पर मौजूद हैं । इस बात को लेकर सीओ सदर और सदर कोतवाल के साथ महिला आयोग की सदस्य मौके पर पहुंची और महिलाओं से बातचीत की ।

Img

इस बीच सदर कोतवाली के जसुरी इलाके में नेशनल हाइवे 19 पर स्थित के जी नंदा अस्पताल के संचालक डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी ने आरोप लगाया कि उनके चेंबर में आई राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव के साथ तीन-चार लड़कियां भी आई थी । जिनके इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर महिला आयोग की सदस्य ने उनके साथ बदसलूकी कि उनको अपशब्द कहे और अस्पताल और उनको जेल में बंद करने की धमकी तक दी। वहां मौजूद महिला मरीजों के विरोध के बाद महिला आयोग की सदस्य वहां से चलते बनी ।

Img

इसी को लेकर केजी नंदा अस्पताल के संचालक डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी सैकड़ो समर्थकों के साथ बुधवार की रात सदर कोतवाली पहुंचे और एफआई आर दर्ज करने की मांग को लेकर कोतवाली परिसर में ही घेराव करते हुए हंगामा शुरू कर दिया । समर्थक बेकाबू हो गए और जमकर बवाल काटा । आक्रोशित समर्थकों ने कोतवाली परिसर के अंदर ही पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहे । 

विज्ञापन

Img

बेकाबू समर्थक इतने उत्तेजित हो गए कि सीओ सदर के साथ धक्का मुक्की तक कर डाली। बेकाबू भीड़ को देखकर पुलिसकर्मी बैक फुट पर चुपचाप तमाशा देखे नजर आए। हालांकि अब पुलिस फ्रंट फुट पर बैटिंग करने को तैयार है और डॉक्टर सहित 13 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना, गाली गलौज करना, सदर कोतवाली परिसर में हंगामा करना,घेराव करने सहित बीएस की 9 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है ।

Img

केजी नंदा अस्पताल के संचालक डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी, भुलाई तिवारी, अमन तिवारी, प्रदीप मिश्रा, अजीत कुमार यादव बॉडीगार्ड, सतीश मिश्रा, सत्येंद्र यादव, छोटू प्रजापति, मिंटू यादव, वीर यादव, प्रमोद ड्राइवर, ज्ञान तिवारी और अलख तिवारी सहित 150 अज्ञात महिला पुरुष समर्थकों के खिलाफ बीएनएस की धारा- 221, 191(2), 132, 352, 324(4), 7, 3, 4, 121(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Img

अब बड़ा सवाल यह है कि पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में गिरफ्तारी की कारवाई कब तक करती है और कब अपने मान मर्दन का बदला लेकर कानून व्यवस्था को सर्वोपरि बनाती, कानून का राज स्थापित करती है ।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.