purvanchal/न्यूज़/chandauli news sushil singh inspected four pump canals instructed to run pump canal with full capacity 04082025 9z9Z 0

Chandauli News: सुशील सिंह ने चार पंप कैनालों का किया निरीक्षण, पूरी क्षमता से पंप कैनाल चलाने का दिया निर्देश.

Chandauli News: सुशील सिंह ने चार पंप कैनालों का किया निरीक्षण, पूरी क्षमता से पंप कैनाल चलाने का दिया निर्देश.

12:00 AM, Aug 2, 2025

Share:

Chandauli News: सुशील सिंह ने चार पंप कैनालों का किया निरीक्षण, पूरी क्षमता से पंप कैनाल चलाने का दिया निर्देश.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शनिवार को विधानसभा के चार पंप कैनाल का औचक निरीक्षण किया। इसमें चारी, चिरईगांव, मुडडा, धनाईतपुर पंप कैनाल शामिल रहे। इस दौरान अधिकारियों से सभी पंप कैनाल को पूरी क्षमता से चलाकर नहरों में पानी छोड़ने का निर्देश दिया, ताकि धान की रोपाई में किसानों को पानी की समस्या न हो सके। उन्होंने कहा कि इस समय किसानों को धान की खेती के लिए पानी की अति आवश्यकता है।

इसको देखते हुए पंपों को पूरी क्षमता से चलाने की जरूरत है, ताकि किसानों को नहरों के टेल तक पानी पहुंच जाए। किसानों की खेती ही उनकी पूंजी है। किसानों के हित के लिए नहरों में पानी पूरी क्षमता के साथ छोड़ा जाए। नहरों में पूरी क्षमता से पानी छोड़ने में कोई समस्या हो तो उसे तत्काल दूर किया जाए। किसान हित में कोई भी लापरवाही होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई तय है।

विज्ञापन

पानी को लेकर कोई भी बहाना नहीं चलेगा। सरकार किसानों की समस्याओं के निदान के लिए हमेशा अग्रसर है। किसानों के धान की नर्सरी के लिए नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा, ताकि किसानों को खेती के कार्य के लिए पानी की समस्या न हो सके।

खेती के स्वर्णिम समय में खेतों में पानी पहुंचाना बहुत जरूरी है। इस मौके पर अधिशासी अभियंता ब्रजेश कुमार, सहायक अभियंता सुनील कुमार यादव, अखिलेश कुमार, अनिल यादव, मृत्युंजय सिंह दीपू, विपिन राय, संतोष सिंह, संग्राम तिवारी, बाला तिवारी, रामजी सिंह, संतोष यादव, नंदू बारी आदि रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.