मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news swami prasad maurya s statement akhilesh yadav targeted confused leader pm modi cm yogi

Chandauli News: स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान, अखिलेश यादव कन्फ्यूज्ड नेता, पीएम मोदी, सीएम योगी पर साधा निशाना.

"स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामभद्राचार्य ने मोदी और योगी पर बड़ा तंज कसा है, क्योंकि हिंदू होने की दुहाई देने वाली और हिंदू के नाम पर वोट लेकर सरकार बनाने वाली भाजपा के शासन में उत्तर प्रदेश में मुस्लिम राज बन गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। मौर्य ने कहा कि 1100 साल तक मुस्लिम शासक रहे, तब हिंदू कभी खतरे में नहीं पड़ा"

chandauli

12:10 PM, Sep 18, 2025

Share:

Chandauli News: स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान, अखिलेश यादव कन्फ्यूज्ड नेता, पीएम मोदी, सीएम योगी पर साधा निशाना.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रथ यात्रा लेकर चंदौली पहुंचे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के चकिया मोड़ तिराहा पर उन्होंने पूर्व विधायक गंजी प्रसाद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ ही, उन्होंने पीएम मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

Img

अखिलेश यादव के 'PDA' (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के दावे पर पूछे जाने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं भ्रमित हो, वह अपनी पार्टी या प्रदेश को दिशा नहीं दे सकता। उन्होंने अखिलेश के 'PDA' की व्याख्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि कभी 'P' का मतलब पिछड़ा, कभी पंडित; 'D' का मतलब दलित, कभी डिंपल यादव; और 'A' का मतलब आदिवासी, कभी अगड़ा बताया जाता है। मौर्य ने इसे 'धोखा और छलावा' बताया।

एनडीए से निपटने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी ताकत होती है। उन्होंने दावा किया कि जब जनता सड़क पर उतरती है, तो बड़े-बड़े दिग्गज धराशाई हो जाते हैं। मौर्य ने कहा कि एनडीए पहले भी कई बार हार चुकी है और आगे भी हारेगी। जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा पश्चिमी यूपी में 'मिनी पाकिस्तान' बनने के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि रामभद्राचार्य ने मोदी और योगी पर बड़ा तंज कसा है, क्योंकि हिंदू होने की दुहाई देने वाली और हिंदू के नाम पर वोट लेकर सरकार बनाने वाली भाजपा के शासन में उत्तर प्रदेश में मुस्लिम राज बन गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। मौर्य ने आगे कहा कि 1100 साल तक मुस्लिम शासक रहे, तब हिंदू कभी खतरे में नहीं पड़ा।

Img

उन्होंने सवाल उठाया कि आज जब हिंदू के बड़े-बड़े नेता प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शासन में हैं, अगर हिंदू खतरे में है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने ऐसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपनी असफलता पर विचार करने और उन पर उठ रही उंगलियों पर ध्यान देने की सलाह दी। वह देश के प्रधानमंत्री हैं, किसी पार्टी के प्रधानमंत्री नहीं। इसलिए देश के प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और अपेक्षा करता हूं कि वह अडानी-अंबानी जैसे थैलीशाहों को खुश करने के बजाय जनता के प्रति अपनी जवाबदेही तय करें।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.