Chandauli News: दुधारी गांव में मृतक के परिजनों से मिले स्वामी प्रसाद, भाजपा सरकार पर साधा निशाना.
"पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने चंदौली जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की"
chandauli
8:25 PM, Dec 19, 2025
Share:


दुधारी गांव में मृतक मोनू राम के परिजनों से मिलते स्वामी प्रसाद मौर्य
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By:अरविंद कुमार, सैयदराजा.
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में गुरुवार को अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद पहुंचे। उन्होंने बीते दिनों चोरी के दौरान पकड़े जाने पर चोरों द्वारा गोली मारकर हत्या किए गए मोनू भारती के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की
इस दौरान स्वामी प्रसाद ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में अपराध बेलगाम हो चुके हैं और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और इससे साफ है कि अब भाजपा सरकार की विदाई तय है।
विज्ञापन
स्वामी प्रसाद ने जिला प्रशासन से मांग की कि मृतक मोनू भारती के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें सरकारी कोष से उचित मुआवजा एवं सहायता प्रदान की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को कुछ राहत मिल सके।
उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की। इस मौके पर स्थानीय लोग एवं पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
