Chandauli News: सैयदराजा विधायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दी सांत्वना.
"विधायक सुशील सिंह ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा"
chandauli
9:35 AM, Nov 6, 2025
Share:


रेवसा गांव में पीड़ित परिवार से मुलाकात करते सैयदराजा बीजेपी विधायक सुशील सिंह
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई दर्दनाक घटना के बाद विधायक सुशील सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना और ढांढस बंधाया। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही और तत्काल कुछ आर्थिक मदद भी की। विधायक सुशील सिंह ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मुलाकात के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए थे। इस अवसर पर सदानंद दुबे, संतोष प्रजापति प्रधान, सुभाष दीक्षित, जे पी सिंह, सोनू पाण्डेय, सोनू सिंह रघुवंशी, घुरा बिन्द, पिंटू सिंह आदि उपस्थित रहे। विधायक की इस पहल का ग्रामीणों ने स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया।
