मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news syedaraja mla reached dudhari village consoled himself by meeting his family members

Chandauli News: दुधारी गांव पहुंचे सैयदराजा विधायक, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस.

"विधायक सुशील सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है और इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा"

chandauli

1:55 PM, Dec 21, 2025

Share:

Chandauli News: दुधारी गांव पहुंचे सैयदराजा विधायक, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस.
logo

दुधारी गांव में मृतक मोनू राम के परिजनों से मिलते विधायक सुशील सिंह

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के ग्राम दुधारी में शुक्रवार रात चोरी की नीयत से घर में घुसे चोरों का विरोध करना एक किशोर को भारी पड़ गया। चोरों ने गोली मारकर मोनू राम की निर्मम हत्या कर दी। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।घटना की सूचना मिलते ही शनिवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह मृतक के परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे। उन्होंने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और इस दुख की घड़ी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Img

सैयदराजा विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता कर दोषियों के खिलाफ त्वरित व कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सहायता जल्द से जल्द पीड़ित परिवार तक पहुंचाई जाएगी।

इस दौरान विधायक सुशील सिंह ने अपनी ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि मृतक के परिवार को कृषि आवंटन के तहत भूमि, आवास योजना का लाभ, विद्युतीकरण हेतु ट्रांसफार्मर, तथा गांव में प्रस्तावित सीसी सड़क का नामकरण मृतक सोनू राम के नाम पर किया जाएगा।

Img

विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है और इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर विपिन सिंह (मंडल अध्यक्ष), सदानंद मौर्य (पूर्व प्रधान), वीरेंद्र चौहान, अश्वनी पांडे, चंद्रशेखर कुमार, सुनील पासवान, उपेंद्र पासवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.