Chandauli News: गंगा किनारे सेल्फी लेना किशोर को पड़ा महंगा, गंगा में डूबने से हुई मौत, शव की तलाश जारी.
"इस बाबत मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि गंगा में डूबे किशोर को खोजने के लिए गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। दोस्तों ने बताया कि हादसा सेल्फी लेते समय हुआ है"
chandauli
11:50 AM, Sep 9, 2025
Share:


गंगा में डूबे किशोर की तलाश करती एनडीआरएफ की टीम
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा पंप कैनाल के पास रविवार की दोपहर में 14 वर्षीय मुहम्मद अक्सा उर्फ अरशद गंगा नदी के किनारे सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से नदी में गिरकर डूब गया। मृतक के साथ गए चार साथी घबरा गए और घर लौटकर परिजनों को कुछ नहीं बताया। सोमवार की देर शाम परिजनों के दबाव देने पर उसके साथियों ने सच्चाई बताई। तब जाकर घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। काफी खोजबीन के बावजूद सोमवार की देर रात तक किशोर का पता नहीं चल सका।

मोहम्मद अक्सा उर्फ अरशद की फाइल फोटो
विज्ञापन
वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार, काजी सहदुल्लापुर निवासी मुहम्मद अक्सा के पिता मुहम्मद इस्माइल ने बताया कि अरशद तीन बेटों और एक बेटी में सबसे बड़ा था। वाराणसी का रहने वाला किशोर सातवीं कक्षा में पढ़ाई करता था। रविवार को वह अपने चार दोस्तों सुफियान, मिजान, इसराबुल और किब्लतैन के साथ दो मोटरसाइकिल से कुंडा पंप कैनाल पर घूमने गया था। परिजनों का रोते-रोते हाल बेहाल है। इस बाबत मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि गंगा में डूबे किशोर को खोजने के लिए गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। दोस्तों ने बताया कि हादसा सेल्फी लेते समय हुआ है।