Chandauli News: राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगी तनु पांडेय और अंशु यादव, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के टॉपटेन सूची मिला स्थान.
"महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शमीम राइन ने छात्राओं को बधाई दी है। आगामी आठ अक्तूबर को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में आयोजित सम्मान समारोह में दोनों छात्राओं को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और कुलपति प्रोफेसर आनंद त्यागी द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा"
chandauli
11:41 PM, Oct 6, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के टॉपटेन की सूची में राजनीति शास्त्र में सकलडीहा पीजी कॉलेज की छात्रा अंशु यादव ने तीसरा और तनु पांडेय ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। आगामी आठ अक्तूबर को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में दोनों छात्राओं को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और कुलपति प्रोफेसर आनंद त्यागी द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्राचार्य सहित शिक्षकों ने बधाई दी है। सकलडीहा पीजी कॉलेज की विभिन्न विषयों की छात्राएं लगातार तीसरे वर्ष भी महाविद्यालय का परचम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में लहरा रही हैं। राजनीति शास्त्र की छात्रा अंशु यादव और तनु पांडेय ने टॉप 10 की सूची में क्रमशः तीसरा और चौथा स्थान हासिल कर एक बार फिर टॉपटेन की सूची में नाम दर्ज कराया है।
विज्ञापन
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शमीम राइन ने छात्राओं को बधाई दी है। इससे पूर्व पूजा गुप्ता और स्नेहा सिंह विश्वविद्यालय की मेधा सूची में शामिल रह चुकी हैं। इसके अलावा अंशु यादव, शंभू यादव, आशीष मौर्य तथा मोहम्मद असलम ने यूजीसी नेट की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की है। आगामी आठ अक्तूबर को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में आयोजित सम्मान समारोह में दोनों छात्राओं को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और कुलपति प्रोफेसर आनंद त्यागी द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है तथा महाविद्यालय के शिक्षकों को भी उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई दी है।