Chandauli News: शिक्षिका हुई साइबर फ्रॉड की शिकार, ठगों ने खाते से उड़ाए 25 हजार.
"मुग़लसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि पूजा ने अपने साथ हुए फ्रॉड की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। साथ ही कहा कि फोन पर खुद को सरकारी अधिकारी बताकर धमकाने वाले किसी भी कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें। इसकी सूचना तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं"
chandauli
8:20 PM, Nov 15, 2025
Share:


साइबर फ्रॉड, प्रतीकात्मक तस्वीर
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी शिक्षिका पूजा को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के जाल में फंसा लिया और 25 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने उन्हें वीडियो कॉल के जरिए अपने आप को अधिकारी बताते हुए डरा-धमकाकर उनकी बैंक जानकारी हासिल कर ली। करीब एक घंटे तक फोन पर दबाव बनाते हुए अलग-अलग स्कैनर कोड भेजकर भुगतान कराते रहे। शिक्षिका ने मुगलसराय कोतवाली में शनिवार की शाम तहरीर दी।
पीड़ित शिक्षिका पूजा ने बताया कि ठगों ने उन्हें बताया कि उनके बैंक खाते में संदिग्ध ट्रांजैक्शन की शिकायत मिली है। इसके बाद उन्हें डिजिटल तरीके से हिरासत में लेने की बात कहकर फोन को लगातार कान पर लगाए रखने का दबाव बनाया। इस दौरान साइबर ठग बार-बार स्कैनर क्यूआर कोड भेजते रहे और हर बार उनसे भुगतान करने को कहा गया। डर और भ्रम की स्थिति में पूजा ने अपने खाते से लगभग 25 हजार रुपये ठगों के बताए स्कैनर पर ट्रांसफर कर दिए। शिक्षिका के अनुसार, उनके बैंक खाते में इतने ही पैसे थे। ठगों ने और राशि की मांग करते हुए उन्हें एक घंटे का समय भी दिया।
विज्ञापन
शिक्षिका ने घटना की जानकारी अपने विद्यालय के एक सहयोगी को दी, जिसके बाद उन्हें समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुकी हैं। शनिवार की शाम शिक्षिका मामले की शिकायत लेकर मुगलसराय कोतवाली पहुंची। इस बाबत कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि पूजा ने अपने साथ हुए फ्रॉड की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। साथ ही कहा कि फोन पर खुद को सरकारी अधिकारी बताकर धमकाने वाले किसी भी कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें। इसकी सूचना तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।
