Chandauli News: नामी स्कूल के शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप, प्रधानाध्यापिका पर दबाव बनाने का संगीन इल्जाम.
"अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी शिक्षक की तलाश जारी है, जल्द गिरफ्तारी होगी। जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी"
chandauli
8:38 PM, Nov 11, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 किनारे स्थित एक प्रतिष्ठित विद्यालय में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। स्कूल के एक शिक्षक पर 8वीं कक्षा की एक बालिका के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है। पीड़िता के अभिभावक की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी शिक्षक अभी फरार है।
पीड़ित बालिका इसी स्कूल में पढ़ती है और ट्रैवलर बस से आती-जाती है। आरोप है कि आरोपी शिक्षक भी उसी बस में सफर करता था और बीते एक सप्ताह से छात्रा के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहा था। जब अभिभावक ने प्रधानाध्यापिका से शिकायत की, तो उन्होंने उल्टा पीड़ित परिवार को ही धमकाया “मामला उजागर किया तो बच्ची का भविष्य बर्बाद कर देंगे।” इतना ही नहीं, आरोपी शिक्षक को स्कूल के पिछले गेट से भगवा दिया गया।
विज्ञापन
अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी शिक्षक की तलाश जारी है, जल्द गिरफ्तारी होगी। जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है, “हम गरीब हैं, लेकिन आरोपी शिक्षक और प्रधानाध्यापिका को सजा दिलाकर रहेंगे।”
