Chandauli News: T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, अक्षर बने उपकप्तान, गिल बाहर.
"चयनकर्ता अब इस संयोजन के साथ विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं"
varanasi
4:02 PM, Dec 20, 2025
Share:


एआई फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
वाराणसी। टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया के संभावित स्क्वाड का एलान कर दिया गया है। चयनकर्ताओं के फैसले में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिल पाई है, जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। घोषित स्क्वाड में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का संतुलन रखा गया है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और ईशान किशन को सौंपी गई है, जबकि गेंदबाजी विभाग में तेज और स्पिन दोनों विकल्प शामिल किए गए हैं।
टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:सूर्यकुमार यादव (कप्तान)अभिषेक शर्मातिलक वर्मासंजू सैमसन (विकेटकीपर)ईशान किशन (विकेटकीपर)शिवम दुबेरिंकू सिंहहार्दिक पंड्यावॉशिंगटन सुंदरअक्षर पटेल (उपकप्तान)जसप्रीत बुमराहहर्षित राणाअर्शदीप सिंहकुलदीप यादववरुण चक्रवर्ती.टीम के एलान के बाद क्रिकेट प्रशंसकों में चर्चा तेज हो गई है, खासकर शुभमन गिल को बाहर रखने और अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाए जाने के फैसले को लेकर। चयनकर्ता अब इस संयोजन के साथ विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
