मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news teenager kidnapped for six months recovered from ddu station story of kidnapping narrated in counselling

Chandauli News: छह माह से अपहृत किशोरी डीडीयू स्टेशन से बरामद, काउंसिलिंग में सुनाई अपहरण की दास्तां.

"पुलिस ने बताया कि किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से दर्ज है। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस किशोरी को अपने साथ दिलदारनगर ले गई, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी"

chandauli

11:30 AM, Dec 17, 2025

Share:

Chandauli News: छह माह से अपहृत किशोरी डीडीयू स्टेशन से बरामद, काउंसिलिंग में सुनाई अपहरण की दास्तां.
logo

एआई द्वारा निर्मित फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। गाजीपुर जिले के दिलदारनगर से छह माह पहले लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी को सोमवार को डीडीयू रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया। किशोरी स्टेशन परिसर में भटकती हुई हालत में मिली, जिसे गश्त के दौरान चाइल्ड लाइन की केस वर्कर रंजना यादव ने सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया। चाइल्ड लाइन में काउंसिलिंग के दौरान किशोरी ने अपने अपहरण की पूरी आपबीती सुनाई।

Img

किशोरी ने बताया कि वह 12वीं कक्षा की छात्रा है। 11 जून 2025 को दिलदारनगर बाजार में सामान खरीदने निकली थी, तभी चार युवकों ने पिस्टल की नोक पर उसका अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता उसे चार पहिया वाहन से पहले वाराणसी ले गए, इसके बाद ट्रेन से गुजरात के अहमदाबाद के चोकई क्षेत्र में पहुंचाया। वहां कैश नामक युवक ने उसे लगभग छह माह तक एक कमरे में बंद कर रखा और लगातार डराता-धमकाता रहा, जिससे वह किसी को कुछ भी बताने की हिम्मत नहीं कर सकी।किशोरी के अनुसार, स्थानीय लोगों को शक होने पर अपहरणकर्ता उसे पुणे ले जाने की नीयत से ट्रेन से एक स्थानीय रेलवे स्टेशन लाया। इसी दौरान स्टेशन पर भीड़ का फायदा उठाकर वह उससे अलग हो गई और किसी तरह डीडीयू स्टेशन पहुंच गई।

विज्ञापन

Img

चाइल्ड लाइन की ओर से मामले की सूचना तत्काल गाजीपुर पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मंगलवार दोपहर दिलदारनगर पुलिस किशोरी के माता-पिता के साथ रेलवे चाइल्ड लाइन कार्यालय पहुंची। पुलिस ने बताया कि किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से दर्ज है। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस किशोरी को अपने साथ दिलदारनगर ले गई, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.