Chandauli News: छह माह से अपहृत किशोरी डीडीयू स्टेशन से बरामद, काउंसिलिंग में सुनाई अपहरण की दास्तां.
"पुलिस ने बताया कि किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से दर्ज है। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस किशोरी को अपने साथ दिलदारनगर ले गई, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी"
chandauli
11:30 AM, Dec 17, 2025
Share:


एआई द्वारा निर्मित फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। गाजीपुर जिले के दिलदारनगर से छह माह पहले लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी को सोमवार को डीडीयू रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया। किशोरी स्टेशन परिसर में भटकती हुई हालत में मिली, जिसे गश्त के दौरान चाइल्ड लाइन की केस वर्कर रंजना यादव ने सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया। चाइल्ड लाइन में काउंसिलिंग के दौरान किशोरी ने अपने अपहरण की पूरी आपबीती सुनाई।
किशोरी ने बताया कि वह 12वीं कक्षा की छात्रा है। 11 जून 2025 को दिलदारनगर बाजार में सामान खरीदने निकली थी, तभी चार युवकों ने पिस्टल की नोक पर उसका अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता उसे चार पहिया वाहन से पहले वाराणसी ले गए, इसके बाद ट्रेन से गुजरात के अहमदाबाद के चोकई क्षेत्र में पहुंचाया। वहां कैश नामक युवक ने उसे लगभग छह माह तक एक कमरे में बंद कर रखा और लगातार डराता-धमकाता रहा, जिससे वह किसी को कुछ भी बताने की हिम्मत नहीं कर सकी।किशोरी के अनुसार, स्थानीय लोगों को शक होने पर अपहरणकर्ता उसे पुणे ले जाने की नीयत से ट्रेन से एक स्थानीय रेलवे स्टेशन लाया। इसी दौरान स्टेशन पर भीड़ का फायदा उठाकर वह उससे अलग हो गई और किसी तरह डीडीयू स्टेशन पहुंच गई।
विज्ञापन
चाइल्ड लाइन की ओर से मामले की सूचना तत्काल गाजीपुर पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मंगलवार दोपहर दिलदारनगर पुलिस किशोरी के माता-पिता के साथ रेलवे चाइल्ड लाइन कार्यालय पहुंची। पुलिस ने बताया कि किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से दर्ज है। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस किशोरी को अपने साथ दिलदारनगर ले गई, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
