मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news the body of the soldier reached the village

Chandauli News: सैनिक का शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम.

"सकलडीहा तहसील के सेवई के पुरवा गांव निवासी बिजेंद्र यादव राजपूत बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात था। उसकी पहली पोस्टिंग सन 2018 में लद्दाख में हुई थी। वर्तमान में मध्य प्रदेश के सागर में तैनात थे। बुद्धवार की सुबह बिजेंद्र के कमांडेंट का इनके पिता के मोबाइल पर फोन आया कि आपके पुत्र का निधन हो गया है। गुरुवार की शाम 6 बजे शव पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया"

chandauli

11:17 AM, Sep 5, 2025

Share:

Chandauli News: सैनिक का शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम.
logo

सेवई के पुरवा गांव में सैनिक को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ा जनसैलाब

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क. 

चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के सेवई के पुरवा गांव में सैनिक बिजेंद्र यादव का शव गुरुवार की शाम को पहुंचते ही कोहराम मच गया। युवा वर्ग तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे के नारे लगा रहे थे। घर पर ही पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बलुआ के पास सराय घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों का रोना बुरा रहा। हालांकि, मौत का कारण पता नहीं चल पाया। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

Img

सैनिक राजेंद्र यादव की फाइल फोटो

सराय रसूलपुर गांव सभा के सेवई के पुरवा के रहने वाले लल्लन यादव किसान हैं। इनका सबसे छोटा पुत्र बिजेंद्र यादव राजपूत बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात था। उसकी पहली पोस्टिंग सन 2018 में लद्दाख में हुई थी। वर्तमान में मध्य प्रदेश के सागर में तैनात थे। बुद्धवार की सुबह बिजेंद्र के कमांडेंट का इनके पिता के मोबाइल पर फोन आया कि आपके पुत्र का निधन हो गया है। गुरुवार की शाम 6 बजे शव पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

विज्ञापन

Img

रोते बिलखते परिजन

मौके पर उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी, बलुआ एसओ अतुल कुमार और धानापुर इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा सुरक्षा व्यवस्था में मय फोर्स पहुँच गए। पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। हालांकि, मौत की पुष्टि नहीं हो पाई। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। घर के लोग बता रहे हैं कि वो बीमार चल रहा था। सैनिक के शव से लिपटकर पिता लल्लन, माता निर्मला देवी, पत्नी प्रज्ञा, बड़ा भाई देवेंद्र, छोटा भाई सत्येंद्र का रोकर बुरा हाल रहा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.