मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news the child s death during treatment the family created a ruckus by accusing the doctor of negligence

Chandauli News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा.

"चहनिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रितेश कुमार द्वारा हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन की कॉपी मांगने पर टालमटोल करने लगे। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन न होने पर हॉस्पिटल को सीज किया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी"

chandauli

3:04 PM, Sep 10, 2025

Share:

Chandauli News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा.
logo

जगरनाथपुर में हॉस्पिटल के बाहर मृतक बच्चे के शव के पास रोते बिलखते परिजन

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर में रक्षा हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही से 9 वर्षीय एकलौते बालक अंकित की मौत हो गई। वह यूकेजी का छात्र था। मौत की खबर पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। डॉक्टर घर के अंदर लॉक कर छिप गया। हंगामा को देखते हुए बलुआ थाने की फोर्स भी पहुंच गई। मौके पर प्रभारी चिकित्साअधिकारी भी पहुंच गए। बलुआ एसओ ने हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर मनीष दुबे को थाने ले आए।

Img

जानकारी के अनुसार, अमिलाई गांव के रहने वाले बहादुर पासवान पूना में प्राइवेट नौकरी करते हैं। इनका पुत्र अंकित यूकेजी का छात्र था। उसे पीलिया हो गया था। परिजन मंगलवार को जगरनाथपुर स्थित रक्षा हॉस्पिटल पर दवा लेने गए थे। जहाँ डॉक्टर ने रुपये के चक्कर में भर्ती कर लिया। पूरी रात उसे सुई और पानी चढ़ाया। सुबह होने पर उसे अन्यत्र ले जाने की बात कही। जब परिजन बच्चे को उठाकर ले जाने लगे, तो वह मृत पड़ा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है। इसे लेकर गांव से पहुँचे सैकड़ों लोगों ने हॉस्पिटल पर जमकर हंगामा किया।

विज्ञापन

Img

हंगामा देख हॉस्पिटल का संचालक डॉक्टर मनीष दुबे हॉस्पिटल के अंदर लॉक कर छिप गया। संचालक की पत्नी ऊपर से अपने ही बच्चे को फेंककर फसाने की धमकी देने लगी। हंगामे की सूचना पर पहुँचे बलुआ एसओ अतुल कुमार ने डॉक्टर को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। वहीं मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रितेश कुमार द्वारा हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन की कॉपी मांगने पर टालमटोल करने लगे। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन न होने पर हॉस्पिटल को सीज किया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.