मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news the child who went to take bath in the river drowned in the river created chaos among the family members

Chandauli News: नदी में नहाने गया बालक नदी में समाया,परिजनों में मचा कोहराम.

" सैयदराजा थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी पांण्डेय ने बताया कि चंद्रप्रभा नदी में बालक की डूबने की सूचना प्राप्त हुई है। गोताखोरों की सहायता से खोजबीन जारी है, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई है। एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई है, जल्द ही शव को निकालने का प्रयास किया जाएगा"

chandauli

11:15 PM, Oct 13, 2025

Share:

news-img
logo

चंद्रप्रभा नदी

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली चौकी अंतर्गत कांटा साइफन चंद्रप्रभा नदी में सोमवार को नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय बालक गहरे पानी में चला गया, जिसकी डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम गोताखोरों की सहायता से बालक की तलाश में जुट गई। 

Img

घटनास्थल पर इकट्ठी ग्रामीण और राहगीरों के भीड़

जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जनपद के जमालपुर थाना अंतर्गत भदावल गांव निवासी हसन सरदार का 12 वर्षीय पुत्र आतिफ सोहदवार गांव निवासी शहाबु के घर अपने ननिहाल में आया हुआ था। दोपहर में अपने मामा के लड़के सलमान के साथ बिना किसी को सूचना दिए चंद्रप्रभा नदी में नहाने चला गया, जहां स्नान के दौरान आतिफ गहरे पानी में चला गया। जिसको देख सलमान शोरगुल मचाने लगा। मौके पर जुटे लोगों ने आतिफ की डूबने की जानकारी परिजनों के साथ पुलिस को दी।

विज्ञापन

Img

घटनास्थल पर इकट्ठी ग्रामीण और राहगीरों के भीड़

सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची धरौली चौकी इंचार्ज संतोष कुमार गोताखोरों की सहायता से आतिफ की तलाश में जुट गए। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी पांण्डेय ने बताया कि चंद्रप्रभा नदी में बालक की डूबने की सूचना प्राप्त हुई है। गोताखोरों की सहायता से खोजबीन जारी है, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई है। एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई है, जल्द ही शव को निकालने का प्रयास किया जाएगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.