Chandauli News: लाखों कि लागत से बना सामुदायिक शौचालय महीने भर से बना है शोपीस, ग्रामीण परेशान.
"एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि शौचालय के लिए स्थायी व्यवस्था की जा रही है और दो दिनों के भीतर इसे नियमित रूप से चालू करा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही पाए जाने पर शौचालय का संचालन दूसरे व्यक्ति को हैंडओवर कर दिया जाएगा"
chandauli
9:05 PM, Dec 2, 2025
Share:


टिमिलपुर स्थित बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सकलडीहा कस्बा के टिमिलपुर में लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय पिछले एक महीने से बंद पड़ा है। बंदरों द्वारा पानी की टंकी का कनेक्शन तोड़े जाने के बाद से शौचालय पूरी तरह से निष्क्रिय है, जिससे क्षेत्रवासियों को सुबह-शाम शौच की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान और सचिव द्वारा मरम्मत कराकर शौचालय चालू कराने का आश्वासन तो दिया गया, लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं हुआ।
सकलडीहा तहसील और ब्लॉक मुख्यालय होने के चलते नागेपुर और टिमिलपुर में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया था। यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कस्बावासी, खासकर महिलाएं, नित्य क्रिया के लिए निर्भर रहती हैं। लेकिन टिमिलपुर स्थित सामुदायिक शौचालय के महीनों से बंद रहने से न केवल स्थानीय लोग बल्कि आसपास के गांवों से गुजरने वाले लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने जल्द से जल्द शौचालय को चालू करवाने की मांग उठाई है। इस संबंध में एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि शौचालय के लिए स्थायी व्यवस्था की जा रही है और दो दिनों के भीतर इसे नियमित रूप से चालू करा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही पाए जाने पर शौचालय का संचालन दूसरे व्यक्ति को हैंडओवर कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
