Sonbhadra News: 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा हड़कंप.
बभनी थाना क्षेत्र के चौना गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नमामि गंगे परियोजना की 11 हजार वोल्ट की बिजली का तार टूटकर गिरने से 13 वर्षीय किशोर रामप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई।
sonbhadra
10:12 AM, Dec 3, 2025
Share:


नमामि गंगे प्रोजेक्ट की तार टूटकर गिरी, पुआल में लगी आग।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के चौना गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नमामि गंगे परियोजना की 11 हजार वोल्ट की बिजली का तार टूटकर गिरने से 13 वर्षीय किशोर रामप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब सवा पांच बजे हुई।
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, रामप्रसाद पुत्र धर्म सिंह के घर से सटा हुआ नमामि गंगे परियोजना का बिजली का तार गुजरा था। बुधवार सुबह लगभग 5:15 बजे यह तार टूटकर घर के पास रखे पुआल (सूखी घास) पर गिर गया, जिससे उसमें आग लग गई। रामप्रसाद जैसे ही घर से बाहर निकला, उसका पैर टूटे हुए तार या उसके संपर्क में आए हिस्से से छू गया। बिजली का झटका लगते ही रामप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र था। वह अपने पिता धर्म सिंह के दो बेटों में छोटा था। उसकी मां फूलमती देवी का निधन करीब दस वर्ष पहले हो चुका था। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के ग्रामीण भी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे और मदद की। मृतक के पिता ने तत्काल ग्राम प्रधान दीनदयाल जायसवाल को घटना की सूचना दी। परिजनों ने डायल 112 और एंबुलेंस की मदद से रामप्रसाद को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव पुलिस को सौंप दिया। मौके पर पहुंची बभनी पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है।
