Chandauli News: हैरान करने वाले गांजा तस्करी के मामले का खुलासा, ऑटो में छिपकर रखे 32.9 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार.
"मुग़लसराय कोतवाली में रविवार को मामले का खुलासा करते हुए पीडीडीयू नगर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि गोरखपुर जिले के बेलघाट निवासी आरोपी 32 वर्षीय धीरज साव, जो कि वर्तमान में थाना प्लाट साइड, जनपद सुन्दरगढ़, उड़ीसा में रहता है, और बिहार के गोपालगंज निवासी 22 वर्षीय राहुल कुमार ऑटो की छत में गांजा छुपाकर उड़ीसा से गांजा लेकर कुशीनगर जा रहे थे"
chandauli
4:56 PM, Sep 14, 2025
Share:


मुग़लसराय कोतवाल गगन राज सिंह, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा चकिया मोड़ चौराहे पर ऑटो में पकड़ा गया गांजा, पकड़े गए तस्करो के साथ
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुग़लसराय पुलिस ने एक हैरान करने वाले गांजा तस्करी के मामले का खुलासा किया है। ये गांजा तस्कर ऑटो से ओडिशा से गांजा की खेप लेकर सड़क मार्ग से कुशीनगर जा रहे थे। घटना तब सामने आई जब शनिवार की देर शाम मुग़लसराय कोतवाली के चकिया मोड़ तिराहे पर चल रही पुलिस चेकिंग को देखकर पुलिस वालों को टक्कर मारने के प्रयास कर भागने के दौरान पुलिस की संयुक्त टीम ने कुशीनगर नंबर की एक ऑटो को पकड़ा। ऑटो को जब चेक किया गया तो उसमें कुछ आपत्तिजनक चीज़ नहीं मिली।

ऑटो की छत में बना चेंबर
लेकिन ऑटो की छत को देखकर पुलिस टीम को शक हुआ, तो पुलिस टीम ने ऑटो सवार दो युवकों से इसके बारे में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों युवक घबराने लगे। चेकिंग कर रही मुग़लसराय कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने जब दोनों युवकों से कड़ाई से पूछताछ की, तो दोनों ने कबूल कर लिया और ऑटो की छत पर बनाए गए गुप्त चेंबर में छुपाकर रखे 15 बंडल में रखे 32.970 किलोग्राम गांजा को बरामद किया।

बरामद गांजा
विज्ञापन
मुग़लसराय कोतवाली में रविवार को मामले का खुलासा करते हुए पीडीडीयू नगर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि गोरखपुर जिले के बेलघाट निवासी आरोपी 32 वर्षीय धीरज साव, जो कि वर्तमान में थाना प्लाट साइड, जनपद सुन्दरगढ़, उड़ीसा में रहता है, और बिहार के गोपालगंज निवासी 22 वर्षीय राहुल कुमार ऑटो की छत में गांजा छुपाकर उड़ीसा से गांजा लेकर कुशीनगर जा रहे थे। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि ये गांजा ओडिशा में किससे लेकर और कुशीनगर में किसको देने जा रहे हैं।

पकड़े गए दोनों तस्कर
पकड़े गए तस्करों ने कहीं रास्ते में किसी को गांजा सप्लाई तो नहीं किया। इसको लेकर भी तस्करों से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी गंगन राज सिंह, रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी अजय यादव, कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी मनोज तिवारी व एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा और उनकी टीम शामिल रही। इनके खिलाफ मुअसं 457/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।