purvanchal/न्यूज़/chandauli news the employee of the micro finance company was robbed of the company s agent the police made sensational disclosure 04082025 4F4Rgr

Chandauli News: माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की मुखबिरी पर हुई थी कंपनी के एजेंट से लूट, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा.

Chandauli News: माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की मुखबिरी पर हुई थी कंपनी के एजेंट से लूट, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा.

12:00 AM, Jun 23, 2025

Share:

Chandauli News: माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की मुखबिरी पर हुई थी कंपनी के एजेंट से लूट, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर। 

चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी इलाके में 18 जून की शाम हुई माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामले में स्वाट सर्विलांस, क्राइम ब्रांच और कंदवा थाना की संयुक्त टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट के ₹70,800 कैश, टैबलेट और माइक्रोफाइनेंस एजेंट की बाइक भी बरामद कर लिया है।

पकड़े गए सभी आरोपी मिर्जापुर जनपद के चुनार और अदलहाट थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के मुखबिरी पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। भागते समय बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे।

आपको बता दें 18 जून 2025 की शाम एक युवक बदहवास हालत में कंदवा थाने पहुंचा और उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके साथ बरहनी गांव के पास बाइक सवार चार युवकों ने लूटपाट की है। युवक के बैग में रखा 1 लाख 40,000 रुपए कैश, एक टैबलेट और उसकी बाइक भी लूट ली गई है।

मामले की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सकलडीहा सहित कई थानों की फोर्स पहुंची और आसपास छानबीन करने के साथ ही पीड़ित एजेंट से पूछताछ की गई।

विज्ञापन

पीड़ित की तहरीर पर कंदवा पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया गया। बदमाश घटना को अंजाम देकर भागते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सीसीटीवी विजुअल में साफ देखा जा सकता है कि सफेद रंग की अपाचे बाइक पर तीन बाइक सवार तेजी से जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करने के लिए स्वाट, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया। बीडीएस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कंदवा थाना क्षेत्र के अमड़ा तिराहे के पास मोनू यादव और आकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कुछ दूरी पर दो अन्य युवकों बहादुर यादव और अरविंद पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चार युवकों को पकड़ा गया है। इन चारों ने मिलकर कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी गांव के पास माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट प्रीतम सिंह से लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट गए रुपए में से 70,800 रुपए कैश, टैबलेट और एजेंट की बाइक भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए चारों युवकों में से तीन युवक मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के एक ही गांव के निवासी हैं। जबकि एक मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र का निवासी है। घटना को अंजाम देने वाले पकड़े गए सभी बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.