मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news the game of illegal vending continues unabated at ddu junction railway department silent

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर अवैध वेंडरिंग का खेल बदस्तूर जारी, रेलवे विभाग मौन.

"डीडीयू रेलवे के वाणिज्य प्रबंधक और पीआरओ विश्वनाथ ने कहा कि वेंडरों के खिलाफ बराबर अभियान चलाया जाता है, जिन्हें पकड़कर कार्रवाई के लिए आरपीएफ को दिया जाता है। अवैध वेंडर के खिलाफ अभियान आगे भी चलता रहेगा"

chandauli

4:04 PM, Nov 5, 2025

Share:

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर अवैध वेंडरिंग का खेल बदस्तूर जारी, रेलवे विभाग मौन.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों की भरमार हो गई है। यह खेल लाइसेंस के आड़ में खेला जा रहा है। स्टाल पर मिले लाइसेंस से अधिक संख्या में वेंडर स्टेशन पर अवैध रूप से सामान बेच रहे हैं। आईआरसीटीसी व स्टाल के नाम की वर्दी पहने रहते हैं। सिस्टम के लूपहोल्स का फायदा स्टाल संचालक उठाकर अवैध वेंडिंग करा रहे हैं, जिससे रेलवे को लाखों करोड़ों रुपए राजस्व का नुकसान हो रहा है।

Img

जानकार सूत्रों का कहना है कि स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चार दर्जन वेंडर्स का ही मेडिकल विभाग की ओर से कार्ड जारी किया गया है। बावजूद इसके, स्टाल संचालक खान-पान विभाग की मिलीभगत से आवश्यकता से अधिक अवैध वेंडर रखे हैं, जो पूरी तरह वर्दी में नजर आते हैं। जिसे आम यात्री या मंडल के अधिकारी पहचान नहीं पाते हैं। डीडीयू स्टेशन पर खान-पान विभाग के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पूरी तरह मौन हैं, जिसके बदले सुविधा शुल्क लेते हैं और जो मूल्य से अधिक रेट पर सामान बेचते हैं।

यात्रियों का कहना है कि खाने की क्वालिटी ठीक नहीं रहती है। जिसकी शिकायत आए दिन रेल प्रशासन से होती रहती है। यही नहीं, अवैध वेंडर मूल्य से अधिक रेट पर सामान बेचते हैं। खाने की क्वालिटी को लेकर अक्सर मार-पीट की घटनाएं होती हैं। ऐसे मामले रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड और थाने तक पहुंच जाते हैं। कुछ यात्री ट्रेन छूटने के भय से सामान लेकर चलते बनते हैं, जिससे अवैध वेंडरों का मन बढ़ा हुआ है। जो स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर खतरा बने हुए हैं।

Img

डीडीयू जंक्शन पर रेल विभाग की कई एजेंसियां मौजूद हैं, बावजूद इसके कि अवैध वेंडरिंग का खेल बदस्तूर जारी है। इस बाबत वाणिज्य प्रबंधक और पीआरओ विश्वनाथ ने कहा कि वेंडरों के खिलाफ बराबर अभियान चलाया जाता है, जिन्हें पकड़कर कार्रवाई के लिए आरपीएफ को दिया जाता है। अवैध वेंडर के खिलाफ अभियान आगे भी चलता रहेगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.