मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news the girl who reached with milk opened the door of the house the body of the old woman was covered in the house

Chandauli News: दूध लेकर पहुंची बच्ची ने खोला घर का दरवाजा निकली चीख, घर में खून से लथपथ पड़ा था वृद्ध महिला का शव.

"मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की निवासी 65 वर्षीय चमेली देवी एक मकान में अकेली रहती थीं। उनके पति विजय और पुत्र की मौत हो चुकी थी। रोज की तरह बुधवार की सुबह एक लड़की चमेली के यहां दूध देने गई। लड़की ने वृद्धा को काफी आवाज दी। उसने दरवाजा खोलकर देखा तो चमेली देवी खून से लथपथ पर पड़ी थीं"

chandauli

7:53 PM, Sep 17, 2025

Share:

Chandauli News: दूध लेकर पहुंची बच्ची ने खोला घर का दरवाजा निकली चीख, घर में खून से लथपथ पड़ा था वृद्ध महिला का शव.
logo

घटनास्थल पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के एक मकान में वृद्ध महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। महिला घर पर अकेली रह रही थीं। महिला के सिर पर चोट के निशान मिले। वहीं पास में एक ईंट भी पड़ी मिली। संभवतः महिला की ईंट से सिर कुचलकर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ मुगलसराय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Img

घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करते मुग़लसराय कोतवाल गगन राज सिंह

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की निवासी 65 वर्षीय चमेली देवी एक मकान में अकेली रहती थीं। उनके पति विजय और पुत्र की मौत हो चुकी थी। रोज की तरह बुधवार की सुबह एक लड़की चमेली के यहां दूध देने गई। लड़की ने वृद्धा को काफी आवाज दी। चमेली बाहर नहीं आईं देखकर उसने दरवाजा धक्का मार दिया। लड़की अंदर जाकर देखती है तो चमेली देवी के माथे पर चोट के निशान थे और वह जमीन पर पड़ी थीं। लड़की वहां से भागकर वापस घर आ गई। उसने परिवार वालों को घटना के बारे में बताया। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाल गगनराज सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

विज्ञापन

Img

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी चंदौली

घटना की जानकारी होते ही सीओ नगर कृष्ण मुरारी शर्मा, एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर और बाद में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से महिला के बारे में जानकारी ली। बाद में फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि महिला का शव उनके ही कमरे में पड़ा मिला है। महिला के सिर पर चोट के निशान हैं और वहीं पास में ईंट भी पड़ी हुई थी। मामला संपत्ति विवाद का हो सकता है। पुलिस शीघ्र ही इस मामले का खुलासा करेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसओजी टीम मौके पर पहुंचकर जुटी रही।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.