मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news the groom arrived from the hospital the engagement took place with great pomp 46 couples took seven rounds in the chief minister s mass wedding

Chandauli News: हॉस्पिटल से पहुंचा दुल्हा, धूमधाम से हुई सगाई, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 46 जोड़ों ने लिए सात फेरे.

"सकलडीहा ब्लॉक क्षेत्र से कुल 49 जोड़ों का चयन किया गया था। इनमें से दो दुल्हे (उकनी और मनिहरा क्षेत्र) समय से नहीं पहुंच सके और एक जोड़ा पात्रता के अभाव में सूची से बाहर हुआ। शेष 45 जोड़ों का विवाह मंडप में सम्पन्न हुआ"

chandauli

8:47 PM, Dec 12, 2025

Share:

Chandauli News: हॉस्पिटल से पहुंचा दुल्हा, धूमधाम से हुई सगाई, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 46 जोड़ों ने लिए सात फेरे.
logo

सड़क हादसे में घायल दूल्हा सुजीत अपनी नववधू के साथ

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.

चंदौली। सकलडीहा में एक हैरान करने वाला नजारा तब देखने को मिला। जब सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ दुल्हा अस्पताल से ही टेम्पो द्वारा सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचा और परंपरागत रीति-रिवाजों के बीच सगाई कर विवाह बंधन में बंध गया। ब्लॉक प्रशासन ने अंतिम में दोनों की शादी कराते हुए उपहार के साथ विदा किया।

Img

सकलडीहा विकासखंड में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस वर्ष एक मुस्लिम जोड़े सहित कुल 46 जोड़ों का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह स्थल पर गाजे-बाजे की धुन, पारंपरिक रस्मों और शुभकामनाओं के बीच नवविवाहित जोड़ों ने वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की।

बबुरी के पसई निवासी दुल्हा सुजीत के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की सूचना से लड़की पक्ष मायूस था। लेकिन सभी जोड़ों की शादी पूरी होने के बाद सुजीत टेम्पो से विवाह स्थल पहुंचा, जहां बीडीओ विजय कुमार सिंह ने बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराते हुए उसकी शादी पूरी कराई। प्रशासन की तत्परता और मानवीय सहयोग ने दोनों परिवारों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौटा दी।

Img

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को उपहार, ड्राईफ्रूट, बिस्तर सहित 60 हजार रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई। अधिकारियों ने बताया कि योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सशक्त बनाना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।समारोह में बीडीओ विजय कुमार सिंह, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, विजय शंकर, हवलदार यादव, पवन दूबे, आशीष गुप्ता, अमित सिंह, अश्वनी श्रीवास्तव, गुलाब मौर्या, सतीश सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सुरक्षित व्यवस्था के लिए प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम किए थे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.