Chandauli News: राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान बिगड़ी यात्री की तबियत, आरपीएफ बनी मददगार.
Chandauli News: राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान बिगड़ी यात्री की तबियत, आरपीएफ बनी मददगार.
12:00 AM, Jul 30, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। नई दिल्ली से हावड़ा जा रही डाउन हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक यात्री अचेत हो गया। ट्रेन के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर चिकित्सकों ने यात्री की जांच की और उसे रेलवे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को वाराणसी रेफर कर दिया गया, जिससे उसकी जान बच सकी।
जिह्वा के कैंसर के मरीज़ और इम्यूनोथेरेपी के बाद हावड़ा निवासी यात्री आफताब आलम डाउन 12302 दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-8 की सीट संख्या 63 पर यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान रास्ते में उनकी तबियत खराब हो गई और वे अचेत हो गए। साथ चल रहे यात्रियों ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। सूचना पाकर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर झा के नेतृत्व में मेडिकल टीम ऑपरेटिंग और कमर्शियल की टीम के साथ स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के साथ ट्रेन आने से पहले प्लेटफार्म संख्या दो पर तैनात हो गई।
विज्ञापन
ट्रेन रात डेढ़ बजे डीडीयू स्टेशन पर पहुंची। यहां चिकित्सकों ने आफताब आलम के स्वास्थ्य की जांच की और स्थिति गंभीर होने पर उन्हें ट्रेन से उतारकर लोको अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में परिवार वालों के पहुंचने पर मरीज को वाराणसी रेफर कर दिया गया। बीमार यात्री की पत्नी ने लिखकर मेडिकल टीम को धन्यवाद दिया। डॉ. सीएस झा ने बताया कि त्वरित उपचार से मरीज की स्थिति बेहतर हो सकी।