Varanasi News: वकीलों ने दरोगा और पैरोंकार को घेरकर पीटा, दरोगा ट्रामा सेंटर रेफर, कचहरी पुलिस छावनी में तब्दील.
"बड़ागांव थाना क्षेत्र में दो पट्टीदारों का विवाद था। जिसमें हुई मारपीट के बाद दोनों पक्षों का 151 में चालान हुआ था। इसमें एक पक्ष से वकील घायल है और ट्रॉमा सेंटर में है। वकीलों का आरोप है कि इसी दरोगा ने ही उसे मारा था। बड़ागांव के दारोगा 35 वर्षीय मिथिलेश प्रजापति और एक सिपाही को कचहरी में गोवंश अधिनियम के मामले में रिमांड पर्चा लेने मंगलवार को कचहरी आए थे"
chandauli
7:40 PM, Sep 16, 2025
Share:


गंभीर रूप से घायल दरोगा मिथिलेश प्रजापति
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
वाराणसी। कचहरी के गेट नंबर दो पर आए बड़ागांव थाने के दरोगा को वकीलों ने जमकर पीट दिया है। वकीलों की पिटाई से दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में दरोगा को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स कचहरी में तैनात कर दी गई। पूरी कचहरी छावनी में तब्दील हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम सत्येंद्र कुमार, डीआईजी शिवहरि मीणा, डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी क्राइम सरवणन टी, एडीएम सिटी आलोक वर्मा जिला जज के पास पहुंचे हैं।

जानकारी के अनुसार बड़ागांव थाना क्षेत्र में दो पट्टीदारों का विवाद था। जिसमें हुई मारपीट के बाद दोनों पक्षों का 151 में चालान हुआ था। इसमें एक पक्ष से वकील घायल है और ट्रॉमा सेंटर में है। वकीलों का आरोप है कि इसी दरोगा ने ही उसे मारा था। बड़ागांव के दारोगा 35 वर्षीय मिथिलेश प्रजापति और एक सिपाही को कचहरी में गोवंश अधिनियम के मामले में रिमांड पर्चा लेने मंगलवार को कचहरी आए थे।
विज्ञापन

कचहरी परिसर में ये बात जंगल की आग की तरह फैल गई कि वकील को पीटने वाला बड़ागांव थाने का दरोगा कचहरी में है। इस पर वकीलों के एक समूह ने दरोगा को बुरी तरह पीट दिया। घटना में दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही कचहरी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। दरोगा को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।