मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news the lawyers surrounded the inspector and the feet beaten the daroga trauma center refer kachari police cantonment

Varanasi News: वकीलों ने दरोगा और पैरोंकार को घेरकर पीटा, दरोगा ट्रामा सेंटर रेफर, कचहरी पुलिस छावनी में तब्दील.

"बड़ागांव थाना क्षेत्र में दो पट्टीदारों का विवाद था। जिसमें हुई मारपीट के बाद दोनों पक्षों का 151 में चालान हुआ था। इसमें एक पक्ष से वकील घायल है और ट्रॉमा सेंटर में है। वकीलों का आरोप है कि इसी दरोगा ने ही उसे मारा था। बड़ागांव के दारोगा 35 वर्षीय मिथिलेश प्रजापति और एक सिपाही को कचहरी में गोवंश अधिनियम के मामले में रिमांड पर्चा लेने मंगलवार को कचहरी आए थे"

chandauli

7:40 PM, Sep 16, 2025

Share:

Varanasi News: वकीलों ने दरोगा और पैरोंकार को घेरकर पीटा, दरोगा ट्रामा सेंटर रेफर, कचहरी पुलिस छावनी में तब्दील.
logo

गंभीर रूप से घायल दरोगा मिथिलेश प्रजापति

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क. 

वाराणसी। कचहरी के गेट नंबर दो पर आए बड़ागांव थाने के दरोगा को वकीलों ने जमकर पीट दिया है। वकीलों की पिटाई से दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में दरोगा को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स कचहरी में तैनात कर दी गई। पूरी कचहरी छावनी में तब्दील हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम सत्येंद्र कुमार, डीआईजी शिवहरि मीणा, डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी क्राइम सरवणन टी, एडीएम सिटी आलोक वर्मा जिला जज के पास पहुंचे हैं।

Img

जानकारी के अनुसार बड़ागांव थाना क्षेत्र में दो पट्टीदारों का विवाद था। जिसमें हुई मारपीट के बाद दोनों पक्षों का 151 में चालान हुआ था। इसमें एक पक्ष से वकील घायल है और ट्रॉमा सेंटर में है। वकीलों का आरोप है कि इसी दरोगा ने ही उसे मारा था। बड़ागांव के दारोगा 35 वर्षीय मिथिलेश प्रजापति और एक सिपाही को कचहरी में गोवंश अधिनियम के मामले में रिमांड पर्चा लेने मंगलवार को कचहरी आए थे। 

विज्ञापन

Img

कचहरी परिसर में ये बात जंगल की आग की तरह फैल गई कि वकील को पीटने वाला बड़ागांव थाने का दरोगा कचहरी में है। इस पर वकीलों के एक समूह ने दरोगा को बुरी तरह पीट दिया। घटना में दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही कचहरी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। दरोगा को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.