purvanchal/न्यूज़/chandauli news the mla inaugurated the communicative disease control campaign made the officer campaign successful with mutual coordination 04082025 g rU69

Chandauli News: संचारी रोग नियंत्रण अभियान का विधायक ने किया शुभारंभ, आपसी तालमेल से अधिकारी अभियान को बनाए सफल.

Chandauli News: संचारी रोग नियंत्रण अभियान का विधायक ने किया शुभारंभ, आपसी तालमेल से अधिकारी अभियान को बनाए सफल.

12:00 AM, Jul 1, 2025

Share:

Chandauli News: संचारी रोग नियंत्रण अभियान का विधायक ने किया शुभारंभ, आपसी तालमेल से अधिकारी अभियान को बनाए सफल.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।

चंदौली। संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारंभ मुग़लसराय बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल और डीएम चंद्र मोहन गर्ग द्वारा किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर विधायक ने संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जागरूकता रैली को विधायक और डीएम ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आर जगत सांई ने अभियान से जुड़े सभी बिंदुओं से विधायक को अवगत कराया। जिस पर विधायक ने अभियान को अंतर्विभागीय समन्वय बना कर सफल बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस तरह संचारी रोग नियंत्रण में पूरे प्रदेश में जनपद चंदौली प्रथम स्थान पर है, उसी तरह इस बार भी हमारा जनपद अपने नंबर पर कायम रहे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अगली बैठक में सभी तहसीलवार, विकास खंडवार के भी संबंधित अधिकारियों को बुलाए।

विज्ञापन

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाईके राय ने बताया कि यह अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलाया जाना है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि सभी संबंधित विभाग जैसे नगरी निकायों से नालियों की सफाई, जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा झाड़ियों की कटाई और कूड़ा निस्तारण का कार्य नियमित कराया जा रहा है। इसी प्रकार सभी संबंधित विभाग आपस में तालमेल बैठाते हुए उच्च प्राथमिकता पर कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की चेतावनी भी संबंधित अधिकारियों को दी गई है।

वहीं बीजेपी विधायक मुग़लसराय रमेश जायसवाल ने कहा कि बरसात के समय तरह-तरह की बीमारियां पनपने लगती हैं। इससे बचने के लिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है। इन बीमारियों से बचने के लिए सरकार द्वारा संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की शुरुआत की गई है। सभी से अपील है कि अगर किसी को बुखार है तो उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल जरूर ले जाएं ताकि उसका समुचित इलाज हो सके। इस बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.