Chandauli News: राजस्व टीम ने वर्षों से बंजर भूमि को जेसीबी लगाकर कराया अतिक्रमण मुक्त.
"चकिया तहसील के नायब तहसीलदार मोहम्मद आरिफ ने बताया कि संबंधित अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नियमित राजस्व कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है"
chandauli
10:23 PM, Nov 17, 2025
Share:


अतिक्रमण हटाता बुलडोजर
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में राजस्व टीम ने सोमवार को गांव की बंजर भूमि में वर्षों से चल रहे अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया। अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि बरियारपुर गांव के करमेदी मौजा स्थित आराजी संख्या 139, रकबा 0.086 हेक्टेयर बंजर भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने वर्षों से कच्ची दीवार बनाकर पशु बांधने की व्यवस्था कर रखी थी। चकिया के तहसीलदार द्वारा पिछले दिनों वहां बेदखली का आदेश दिया गया था, लेकिन कुछ लोगों ने अतिक्रमण जारी रखा था।
चकिया तहसीलदार के निर्देश पर सोमवार को नायब तहसीलदार मोहम्मद आरिफ के नेतृत्व में भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरी जमीन जेसीबी मशीन से समतल करा दी गई। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार के विरोध को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी। राजस्व टीम ने अतिक्रमणकारियों को फिर कब्जा न करने की कड़ी चेतावनी दी है। नायब तहसीलदार मोहम्मद आरिफ ने बताया कि संबंधित अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नियमित राजस्व कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
